KKR के खिलाफ मैच से पहले हरभजन सिंह की बड़ी प्रतिक्रिया, बोले- विराट कोहली को लेनी होगी जिम्मेदारी | ipl 2023 harbhajan singh says virat kohli take responsibility rcb vs kkr

IPL 2023, RCB vs KKR: आरसीबी बनाम केकेआर मैच से पहले हरभजन सिंह ने कहा कि, ‘विराट कोहली को आरसीबी को मैच में बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी। फाफ के साथ उनकी साझेदारी महत्वपूर्ण होगी। विराट और फाफ अच्छी फॉर्म में हैं।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023,
KKR
vs
RCB:
आईपीएल
के
मैच
नंबर
34
में
आज
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
(RCB)
और
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
(KKR)
के
बीच
जबरदस्त
भिड़ंत
होने
जा
रही
है।
दोनों
टीमें
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
एक
दूसरे
के
आमने-सामने
होंगी।
नीतीश
राणा
की
अगुवाई
वाली
केकेआर
अपने
पिछले
कुछ
मैचों
में
जीत
के
लिए
संघर्ष
कर
रही
है,
जोकि
आरसीबी
के
खिलाफ
अपनी
किस्मत
बदलने
की
कोशिश
करेंगी।
इस
बीच
पूर्व
क्रिकेटर
हरभजन
सिंह
का
कहना
है
कि
विराट
कोहली
को
आरसीबी
को
संभालने
की
जिम्मेदारी
लेनी
होगी।
हरभजन
ने
आरसीबी
को
लेकर
स्टार
स्पोर्ट्स
के
साथ
बातचीत
में
बताया
कि,
‘विराट
कोहली
को
आरसीबी
को
मैच
में
बनाए
रखने
की
जिम्मेदारी
लेनी
होगी।
फाफ
के
साथ
उनकी
साझेदारी
महत्वपूर्ण
होगी।
विराट
और
फाफ
अच्छी
फॉर्म
में
हैं
और
इससे
आरसीबी
को
हमेशा
राहत
मिलेगी।’
पूर्व
स्पिनर
ने
आगे
कहा
कि
फॉफ
डु
प्लेसिस
के
साथ
विराट
कोहली
की
साझेदारी
महत्वपूर्ण
होगी।
आईपीएल
के
16वें
सीजन
का
32वां
मैच
कोहली
के
लिए
बेहद
ही
खराब
साबित
हुआ।
राजस्थान
रॉयल्स
के
तेज
गेंदबाज
ट्रेंट
बोल्ट
ने
आरसीबी
की
पारी
की
पहली
गेंद
पर
विराट
कोहली
के
रूप
में
बड़ा
विकेट
अपने
नाम
कर
उन्हें
गोल्डन
डक
पर
पवेलियन
भेज
दिया।
हालांकि,
नियमित
कप्तान
फाफ
डु
प्लेसिस
ने
एम.चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
राजस्थान
रॉयल्स
पर
आरसीबी
की
7
रन
की
जीत
में
39
गेंदों
में
62
रनों
की
तेज-तर्रार
पारी
खेली।
आरसीबी
और
केकेआर
के
बीच
आगामी
मैच
से
पहले
भारतीय
स्पिनर
हरभजन
सिंह
ने
कहा
कि
हाई
स्कोर
वाले
स्थान
पर
कोहली
फॉर्म
में
हैं,
और
उन्हें
आरसीबी
को
मैच
में
बनाए
रखने
की
जिम्मेदारी
लेनी
होगी।
कोहली
ने
आईपीएल
2023
के
7
मैचों
में
बैंगलोर
के
लिए
279
रन
बनाए
हैं।
इसके
अलावा
आईपीएल
2023
के
मैच
से
पहले
अपने
विचार
साझा
करते
हुए
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
पूर्व
स्पिनर
इमरान
ताहिर
ने
कोहली
की
प्रशंसा
की।
उन्होंने
कहा
कि,
‘विराट
कोहली
एक
क्लास
बल्लेबाज
हैं।
उसे
आउट
करना
मेरे
लिए
हमेशा
मुश्किल
रहा
है।
मैं
चाहता
हूं
कि
वह
आईपीएल
में
खूब
रन
बनाए।
दुनिया
की
सबसे
अमीर
टी20
लीग
में
59
मैच
खेलने
वाले
ताहिर
ने
कहा,
‘उनकी
टीम
को
उनसे
काफी
उम्मीदें
हैं
और
इसलिए
विराट
को
विकेट
पर
कुछ
देर
और
टिके
रहने
के
बारे
में
सोचना
चाहिए।’
English summary
ipl 2023 harbhajan singh says virat kohli take responsibility rcb vs kkr
Source link