समझाइश देकर हाट बाजार से जब्त की प्लास्टिक, बांटे कपड़े के थैले | Plastic seized from Haat Bazar by giving advice, cloth bags distributed

राजगढ़ (भोपाल)16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नगर पालिका परिषद राजगढ़ ने सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन (कैरी बेग) के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान प्रारंभ किया है। राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एनजीटी) भोपाल के प्रकरण क्रमांक 606/2008 के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग, विक्रय एवं संग्रह पर पूर्ण प्रतिबंध है।
जन मानस को जागरूक करने के लिए बुधवार को राजगढ़ शहर के विभिन्न बाजारों में टीम ने भ्रमण किया। दुकानदारों, फल विक्रेताओं, स्ट्रीट वेंडर इत्यादि को हाई कोर्ट के आदेश एवं एनजीटी के आदेश पालन करने के लिए समझाइश दी है। इस दौरान दुकानों में रखी पॉलिथीन को जप्त किया गया ओर सचेत किया गया। निरीक्षण के दौरान सब्जी विक्रेताओं से पॉलिथीन में सब्जी लेते हुए ग्राहकों को समझाइश दी गई। उनकी पॉलिथीन खाली कर थैले वितरित किए गए। आगामी दिवसों में चालानी कार्यवाही एवं जब्ती की जाएगी। विकल्प के रूप में पेपर ग्लास, पत्तल दौने, मिट्टी की कूल्हढ अपनाने की अपील की गई। नगर पालिका राजगढ़ से मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीडी कतरोलिया, सफाई दरोगा, सफाई मेट तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

Source link