Mp News:शहडोल, सतना और कटनी में कोयला कारोबारियों के यहां आयकर का छापा, बेहिसाब संपत्ति की शिकायत – Mp News: It Raid On Businessman Of Shahdol, Action Taken In Satna And Katni

शहडोल में क्रशर कारोबारी के घर आईटी का छापा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आयकर विभाग की टीमों ने बुधवार सुबह शहडोल, सतना और कटनी में कोयला कारोबारियों के घर छापे मारे हैं। शहडोल के केसर सिंह छाबड़ा और सतना के मोतीलाल गोयल के घरों और दफ्तरों के साथ ही अन्य प्रतिष्ठानों पर यह कार्रवाई की गई। इनके खिलाफ टैक्स चोरी और बेहिसाब संपत्ति की शिकायतें मिली थी। उसके आधार पर ही यह कार्रवाई की गई है। इन दोनों के सहयोगियों के ठिकानों पर भी दस्तावेजों की जांच करने टीमें पहुंची हैं।
सतना के मोतीलाल गोयल के साथ-साथ उनके अकाउंटेंट राजेश गुप्ता, टैक्स कंसल्टेंट नितिन और पंकज डागा के घर और दफ्तर में भी आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं। छाबड़ा का अनूपपुर और शहडोल में क्रशर का काम है। वहीं, गोयल कोयले के साथ-साथ सरिया समेत अन्य कारोबारों में हैं। रामपुर बाघेलान-केमार में स्थित अशोक लीलैंड सर्विस सेंटर में भी छापा मारा है। सुबह अंदर से किसी कर्मचारी को बाहर नहीं आने दिया। बाहर का कोई शख्स अंदर नहीं जा सका। केमार में गोयल ट्रांसपोर्ट कंपनी का सर्विस सेंटर संचालित होता है। बताया जाता है कि गोयल परिवार के कारोबार में हरियाणा के चौटाला परिवार के साथ ही कई बड़े अधिकारी और नेता पैसा लगा चुके हैं। पिछले कुछ सालों में सतना और पन्ना के कुछ कारोबारियों के साथ मिलकर नामी/बेनामी प्रॉपर्टी में भी करोड़ों रुपये का निवेश किया है। इसके पहले भी इनके घर में इनकम टैक्स का छापा पड़ चुका है।
शहडोल के बुढार में तड़के तीन से चार गाड़ियों में आयकर विभाग के 20 अफसरों की एक टीम क्रशर कारोबारी केशर सिंह छाबड़ा के घर पहुंची। सुबह तीन से चार गाड़ियों में टीम पहुंची। घर से गाड़ियों को कुछ दूरी पर खड़ा किया गया और घर में दबिश दी। यह छापा जबलपुर, इंदौर व भोपाल से आई आयकर विभाग के अफसरों की टीम ने मारा है। कारोबारी कुछ समझ पाता इसके पहले ही टीम ने घर से जरूरी दस्तावेज को अपने कब्जे पर ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। धनपुरी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक एक के निवासी छाबड़ा का कारोबार सतना समेत अन्य जिलों में फैला है। शहडोल और अनूपपुर में भी उनका क्रशर का काम है। पुष्पराजगढ़ तहसील से उनका काम संचालित होता है।
Source link