WTC Final में अंजिक्य रहाणे के चयन पर रवि शास्त्री के बिंदास बोल, सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट की पीठ थपथपाई | WTC Final IND vs AUS: Ravi Shastri’s cool worlds on Ajinkya Rahane and Team India squad

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक बार फिर इसी स्टाइल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए घोषित भारतीय क्रिकेट टीम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है
Cricket
oi-Antriksh Singh

WTC
Final
Team
India:
अजिंक्य
रहाणे
की
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
में
वापसी
आज
25
अप्रैल
में
क्रिकेट
की
दुनिया
की
सबसे
बड़ी
खबर
है।
रहाणे
ने
जनवरी
2022
में
अपना
अंतिम
मुकाबला
खेला
था
और
फिर
अपनी
फॉर्म
पर
काफी
मेहनत
की
है।
उनको
आईपीएल
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
टीम
ने
लिया
और
उनकी
फॉर्म
देखने
लायक
है।
बीसीसीआई
की
सिलेक्शन
कमेटी
ने
रहाणे
को
एक
बड़ा
मौका
दिया
है
और
टीम
सिलेक्शन
पर
भारतीय
टीम
के
हेड
कोच
रवि
शास्त्री
ने
बिंदास
प्रतिक्रिया
दी
है।
रवि
शास्त्री
अपनी
बेबाक
बात
करने
के
लिए
जाने
जाते
हैं
और
उनका
साफ
तौर
पर
कहना
है
कि
यह
बेस्ट
इंडियन
टीम
है
जो
सिलेक्ट
की
गई
है।
शास्त्री
ने
चयनकर्ताओं
की
पीठ
थपथपाई
और
टीम
मैनेजमेंट
की
भी
सराहना
की।
रवि
शास्त्री
ने
भारतीय
क्रिकेट
टीम
में
शार्दुल
ठाकुर,
अजिंक्य
रहाणे,
रोहित
शर्मा
और
चेतेश्वर
पुजारा
की
एक
फोटो
शेयर
करते
हुए
लिखा-
यह
बेस्ट
इंडियन
टीम
का
चयन
हुआ
है।
सेक्टर
और
टीम
मैनेजमेंट
का
काम
बहुत
बढ़िया
रहा।
Recommended
Video

WTC
Final
2023:
Team
India
का
हुआ
ऐलान,
Australia
को
टक्कर
देंगे
ये
धुरंधर
|
वनइंडिया
हिंदी
Best
Indian
team
selected.
Well
done
selectors
and
team
management
🇮🇳
#WTCFinal2023
#TeamIndia
pic.twitter.com/olIK46GO96—
Ravi
Shastri
(@RaviShastriOfc)
April
25,
2023
रोहित
शर्मा
से
उमेश
यादव
तक,
ऐसी
हो
सकती
है
WTC
Final
के
लिए
टीम
इंडिया
की
प्लेइंग
11
अजिंक्य
रहाणे
हाल
ही
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
लिए
29
गेंदों
पर
71
रनों
की
नाबाद
पारी
के
लिए
चर्चित
रहे
जो
उन्होंने
केकेआर
के
खिलाफ
खेली
थी
और
5
छक्के
में
लगाए
थे।
इससे
पहले
रणजी
ट्रॉफी
टूर्नामेंट
में
11
पारियों
में
2
शतक
समेत
57
की
औसत
से
634
रन
बना
चुके
थे।
ये
खिलाड़ी
ओवरसीज
में
अच्छा
करता
है
और
7
जून
को
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
ओवल
में
होने
वाले
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
की
प्लेइंग
इलेवन
में
दावेदार
नजर
आ
रहा
है।
रवि
शास्त्री
की
बात
करें
तो
वे
भारत
के
पूर्व
हेड
कोच
रह
चुके
हैं
जिन्होंने
अपना
कार्यकाल
समाप्त
करने
के
बाद
अपने
पुराने
काम
कमेंट्री
की
दुनिया
में
फिर
से
खुद
को
सक्रिय
कर
लिया
है।
आईपीएल
2023
के
दौरान
उनकी
कमेंट्री
और
प्रेजेंटेशन
दोनों
ही
सुनी
और
देखी
जा
सकती
है।
English summary
WTC Final IND vs AUS: Ravi Shastri’s cool worlds on Ajinkya Rahane and Team India squad