बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केरल से पहली बार किसी खिलाड़ी को मिली जगह | indian women team announced for Bangladesh tour first time Kerala player included

Cricket
oi-Naveen Sharma
India
Women
Team:
बांग्लादेश
दौरे
के
लिए
भारतीय
महिला
टीम
की
घोषणा
कर
दी
गई
है।
टीम
इंडिया
में
कुछ
नए
नाम
शामिल
किये
गए
हैं।
बांग्लादेश
में
भारतीय
महिलाओं
को
वनडे
और
टी20
सीरीज
खेलनी
है।
इसी
महीने
सीरीज
खेली
जाएगी।
केरल
की
मिन्नू
मणि
को
टीम
में
जगह
मिली
है।
केरल
से
पहली
बार
कोई
महिला
खिलाड़ी
टीम
में
शामिल
है।
भारतीय
टीम
की
कुछ
सीनियर
महिला
खिलाड़ियों
को
रेस्ट
दिया
गया
है।
इनमें
शिखा
पांडे,
रेणुका
सिंह,
ऋचा
घोष
आदि
नाम
हैं।
बांग्लादेश
में
तीन
टी20
मैचों
के
अलावा
तीन
एकदिवसीय
मैचों
की
सीरीज
भी
खेली
जाएगी।
गेंदबाजी
विभाग
से
दो
अनुभवी
नाम
टीम
में
नहीं
हैं।

राधा
यादव
और
राजेश्वरी
गायकवाड़
भारतीय
स्पिन
आक्रमण
को
संभालती
हैं।
दोनों
ही
टीम
में
शामिल
नहीं
हैं।
ऐसे
में
टीम
इंडिया
कम
अनुभवी
स्पिनरों
के
साथ
मैदान
पर
उतरेगी।
भारतीय
टीम
में
कुल
चार
नए
नामों
को
शामिल
किया
गया
है।
विकेटकीपर
के
रूप
में
उमा
छेत्री
को
शामिल
किया
गया
है।
उनके
अलावा
राशि
कनोजिया,
अनुषा
बारेड्डी,
मिन्नू
मणि
को
टीम
में
जगह
मिली
है।
सीरीज
की
शुरुआत
टी20
सीरीज
के
साथ
होगी।
इसके
बाद
वनडे
सीरीज
खेली
जाएगी।
सभी
मुकाबले
मीरपुर
के
शेर-ए-बांग्ला
स्टेडियम
में
खेले
जाएंगे।
वेस्टइंडीज
में
भारतीय
टीम
के
खिलाड़ियों
ने
समुद्र
तट
पर
लिया
वॉलीबॉल
का
मज़ा,
वीडियो
वायरल
केरल
स्पोर्ट्स
का
हब
रहा
है
लेकिन
महिला
क्रिकेट
टीम
में
नेशनल
खेलने
के
लिए
अब
तक
कोई
महिला
टीम
में
शामिल
नहीं
हो
पाई
थीं।
मिन्नू
मणि
अपना
डेब्यू
कर
सकती
हैं।
भारतीय
टी20
टीम
हरमनप्रीत
कौर
(कप्तान),
स्मृति
मंधाना
(उपकप्तान),
दीप्ति
शर्मा,
शेफाली
वर्मा,
जेमिमा
रोड्रिग्स,
यास्तिका
भाटिया
(विकेटकीपर),
हरलीन
देयोल,
देविका
वैद्य,
उमा
छेत्री
(विकेटकीपर),
अमनजोत
कौर,
एस
मेघना,
पूजा
वस्त्राकर,
मेघना
सिंह,
अंजलि
सरवानी,
मोनिका
पटेल,
राशि
कनौजिया,
अनुषा
बारेड्डी,
मिन्नू
मणि।
भारतीय
वनडे
टीम
हरमनप्रीत
कौर
(कप्तान),
स्मृति
मंधाना
(उपकप्तान),
दीप्ति
शर्मा,
शेफाली
वर्मा,
जेमिमाह
रोड्रिग्स,
यास्तिका
भाटिया
(विकेटकीपर),
हरलीन
देयोल,
देविका
वैद्य,
उमा
छेत्री
(विकेटकीपर),
अमनजोत
कौर,
प्रिया
पुनिया,
पूजा
वस्त्राकर,
मेघना
सिंह
,
अंजलि
सरवानी,
मोनिका
पटेल,
राशि
कनौजिया,
अनुषा
बारेड्डी,
स्नेह
राणा।
English summary
indian women team announced for Bangladesh tour first time Kerala player included
Source link