स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023 SRH: सनराइजर्स को करना होगा बदलाव, वसीम जाफर ने दी हैरी ब्रूक, उमरान मलिक को लेकर सलाह | IPL 2023 Wasim Jaffer suggest batting order changes and better use of umran malik for sunrisers hyderabad

IPL in Hindi: वसीम जाफर का मानना है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ना तो उमरान मलिक पर भरोसा कर रही है और ना ही हैरी ब्रूक का सही से इस्तेमाल कर रही है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
IPL 2023

आईपीएल
2022
में
उमरान
मलिक
(Umran
Malik)
एक
बड़े
गेंदबाज
के
तौर
पर
उभरे
थे
लेकिन
आईपीएल
के
मौजूदा
सीजन
में
यह
गेंदबाज
कुछ
खास
नहीं
कर
पाया
है
और
ना
ही
उनको
कोटे
के
पूरे
ओवर
दिए
जा
रहे
हैं।

मलिक
का
यह
हाल
भारतीय
क्रिकेट
के
भविष्य
के
लिए
भी
ठीक
नहीं
है
क्योंकि
उनको
एक
बहुत
ही
दुर्लभ
किस्म
का
गेंदबाज
माना
जा
रहा
है
जो
आने
वाले
समय
में
तीनों
फॉर्मेट
में
भारतीय
क्रिकेट
की
अच्छी
खासी
सेवा
कर
सकता
है।

मलिक
सनराइजर्स
हैदराबाद
की
ओर
से
खेल
रहे
हैं
जिन्होंने
24
अप्रैल
को
दिल्ली
कैपिटल्स
के
खिलाफ
अपने
घरेलू
मैदान
पर
हार
का
सामना
किया।
इस
हार
के
बाद
वसीम
जाफर
का
कहना
है
कि
अगर
सनराइजर्स
की
टीम
मलिक
की
बोलिंग
स्किल
पर
भरोसा
नहीं
करती
है
तो
उन्हें
एक
बल्लेबाज
खिलाना
चाहिए।

मलिक
को
दिल्ली
के
खिलाफ
दो
ही
ओवर
दिए
गए
जिसमें
उन्होंने
बिना
कोई
विकेट
लिए
14
रन
खर्च
किए।
सात
मैचों
में
अभी
तक
23
विकेट
लेने
वाले
उमरान
मलिक
काफी
फीके
नजर

रहे
हैं
और
वसीम
जाफर
की
बातों
से
लगता
है
कि
इसके
पीछे
आधा
हाथ
टीम
मैनेजमेंट
का
है।

रोहित शर्मा से उमेश यादव तक, ऐसी हो सकती है WTC Final के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11रोहित
शर्मा
से
उमेश
यादव
तक,
ऐसी
हो
सकती
है
WTC
Final
के
लिए
टीम
इंडिया
की
प्लेइंग
11

जाफर
ने
ईएसपीएनक्रिकइंफो
से
बात
करते
हुए
बताया,
दिल्ली
कैपिटल्स
के
खिलाफ
उमरान
ने
दो
ही
ओवर
फेंके।
इससे
अच्छा
है
कि
आप
एक
बल्लेबाज
को
ही
खिला
लेते।
अगर
आप
मलिक
पर
एक
गेंदबाज
के
तौर
पर
भरोसा
नहीं
करते
तो
एक
बल्लेबाज
को
ही
टीम
में
शामिल
कर
लीजिए।

दिल्ली
की
टीम
में
62
रनों
पर
आउट
हो
चुकी
थी
लेकिन
हैदराबाद
ने
उन्हें
144
पहुंचने
दिया।
दिल्ली
को
इतने
बड़े
स्कोर
तक
पहुंचने
देना
हैदराबाद
की
गलती
थी।

जाफर
ने
साथ
ही
कहा
कि
हैरी
ब्रूक
को
चौथे
या
पांचवें
नंबर
पर
बैटिंग
करनी
चाहिए।
ब्रूक
ने
सीजन
में
केवल
एक
शतक
लगाया
है
और
उसके
अलावा
बाकी
सभी
मैचों
में
वे
फेल
हुए
हैं।
इस
पर
जाफर
कहते
हैं
कि
अभिषेक
शर्मा
ओपनिंग
के
लिए
कहीं
बेहतर
विकल्प
हैं।

हैरी
के
नीचे
आने
से
लोअर
ऑर्डर
बैटिंग
ठीक
हो
सकती
है
क्योंकि
वहां
पर
एडन
मार्क्रम
और
हेनरिक
क्लासेन
भी
उनके
साथ
होंगे।

English summary

IPL 2023 Wasim Jaffer suggest batting order changes and better use of umran malik for sunrisers hyderabad


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!