मध्यप्रदेश

Mp News:सीधी में पुलिस अफसर पर लगा रेप का आरोप, एसपी के पास पहुंची लिखित शिकायत – Mp News: Police Officer Accused Of Rape In Sidhi, Written Complaint Reached Sp


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पुलिस अफसर पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। मामले में सीधी पुलिस अधीक्षक के पास लिखित शिकायत की गई है। जिले के अनुविभागीय अधिकारी मझौली मामले की जांच कर रहे हैं। पीड़िता को नोटिस देकर बयान लेने के लिए बुलाया जा रहा है। जांच में अफसर पर लगे आरोप साबित होते हैं तो उन पर मामला दर्ज किया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने सीधी पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की गई है। इसमें बताया गया है कि कोविड-19 मार्च 2020 में प्रभावित होने से मेरे द्वारा असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता की जा रही थी जिसके संबंध में मीडिया प्लेटफॉर्म पर मेरा नंबर भी प्रकाशित हुआ था। मेरे नंबर सीधी जिले के एक पुलिस को मिला, जो सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर लाइव चलाते थे। इसी के बाद दोनों में बातचीत हुई। उनकी बातों पर मैं विश्वास करती गई और हमारी बीच बातों का सिलसिला भी चलता रहा। 

एक दिन उसने बताया गया कि मैं अविवाहित हूं और तुम्हें बहुत पसंद करने लगा हूं, चलो हम दोनों विवाह कर लें। पुलिस अधिकारी ने मुझे 31 जुलाई 2020 को सीधी बुलाया था, मुझे निजी पैलेस में रुकवाया और मेरे साथ जबर्दस्ती की। मैंने विरोध किया तो शादी करने की बात कही। इसके बाद बार-बार संबंध बने। 

महिला ने बताया कि जब मैंने शादी का दवाब बनाया तो मेरे मांग में सिंदूर डाला। मंगलसूत्र पहनाया और यह कहा कि मैं तुम्हें पत्नी के रूप में रखूंगा और यह बात तुम किसी को मत बताना और मुझे धमकी दिया कि यदि किसी को बताओगी तो मैं पुलिस में हूं, तुम्हे झूठे मुकदमे में फंसवा दूंगा और तुम्हे जेल भेजवा दूंगा। इसके बाद कई बार मेरे साथ संबंध बनाए। मैं 13 फरवरी 2021 को सीधी आई तो फोन लगाई तो पुलिस अधिकारी का फोन बंद रहा तो मैं उसके ऑफिस गई और उससे कहा कि अपने घर ले चलो तब उसने कहा कि मै तुम्हें नहीं जानता और मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद मैंने एसपी से गुहार लगाई है। 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!