SRH vs DC: वॉशिंगटन ने एक ही ओवर में दिल्ली को दिए 3 झटके, अब बताया क्या थी योजना | IPL 2023 SRH vs DC Washington Sundar reacted after taking 3 wickets in a single over

SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शुरुआत से ही विकेट गंवाए, बाद में सुंदर ने एक ओवर में ही काम तमाम कर दिया।
Cricket
oi-Naveen Sharma

SRH
vs
DC:
दिल्ली
कैपिटल्स
की
कमर
तोड़ने
में
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
गेंदबाज
वॉशिंगटन
सुंदर
ने
कोई
कमी
नहीं
छोड़ी।
उन्होंने
एक
ही
ओवर
में
दिल्ली
के
तीन
धाकड़
खिलाड़ियों
को
पवेलियन
की
राह
दिखा
दी।
यहाँ
से
ही
दिल्ली
की
स्थिति
खराब
हो
गई
और
अंत
यह
टीम
वापसी
नहीं
कर
पाई।
(Photo:
SRH/Twitter)
सुंदर
ने
कहा
कि
इस
विकेट
पर
दिल्ली
की
टीम
को
144
के
स्कोर
पर
रोकना
अच्छा
रहा।
उम्मीद
है
कि
दूसरी
पारी
के
दौरान
गेंद
बल्ले
पर
आसानी
से
आएगी।
जब
तक
अंतिम
गेंद
ना
हो,
कुछ
भी
संभव
हो
सकता
है।
आशा
है
कि
हम
यह
मुकाबला
फिनिश
कर
देंगे।
अंत
में
गेंद
के
स्विंग
होने
को
लेकर
सुंदर
ने
कहा
कि
हमने
इस
बारे
में
बात
की
थी।
हम
चाहते
थे
कि
गेंद
अंत
में
स्विंग
हो
और
ऐसा
हुआ।
हमारी
टीम
के
लिए
आज
सभी
योजनाएं
अच्छी
तरह
से
काम
कर
गईं।
IPL
2023:
‘रोहित
शर्मा
जैसा
बल्लेबाज
कोई
नहीं
है,’
पूर्व
दिग्गज
खिलाड़ी
ने
किया
दावा
गौरतलब
है
कि
वॉशिंगटन
सुंदर
ने
आठवें
ओवर
में
सबसे
पहले
डेविड
वॉर्नर
को
पवेलियन
की
राह
दिखाई।
ओवर
की
दूसरी
गेंद
पर
वह
आउट
हुए।
इसके
बाद
चौथी
गेंद
पर
सरफराज
खान
भी
आउट
हो
गए।
इस
ओवर
की
अंतिम
गेंद
पर
अमन
खान
भी
चलते
बने।
इस
तरह
तीन
विकेट
इस
ओवर
में
गिरे।
इसके
बाद
दिल्ली
का
स्कोर
5
विकेट
पर
62
हो
गया।
वहां
से
मनीष
पांडे
और
अक्षर
पटेल
ने
पारी
को
संभाला
और
एक
अर्धशतकीय
भागीदारी
देखने
को
मिली।
अक्षर
पटेल
ने
34
रन
बनाये।
उनके
बाद
मनीष
पांडे
भी
34
रनों
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
होकर
पवेलियन
लौट
गए।
गौरतलब
है
कि
दिल्ली
कैपिटल्स
के
कप्तान
डेविड
वॉर्नर
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करने
का
निर्णय
लिया
था।
वॉर्नर
ने
एक
शानदार
स्कोर
खड़ा
करने
के
उद्देश्य
से
यह
फैसला
लिया
था
लेकिन
पारी
समाप्त
होने
तक
मामला
कुछ
और
ही
हो
चला
था।
English summary
IPL 2023 SRH vs DC Washington Sundar reacted after taking 3 wickets in a single over
Source link