दीदी के देवर संग भिड़े 19 साल की लड़की के नैना, पिता कुछ पाता उससे पहले ठुकरा दिया घर परिवार…मच गया बवाल

चूरू. जब किसी से प्यार होता है तो प्रेमी और प्रेमिका रिश्ते नातों को भूल जाते हैं. वे हर हाल में अपने प्यार को मुकाम तक पहुंचाने के लिए वे जी जान लड़ा देते हैं. फिर अंजाम चाहे कुछ भी हो. बीकानेर जिले के लूणकरणसर की 19 साल की लड़की के साथ भी ऐसा ही हुआ है. उसे अपने दीदी के देवर से प्यार हो गया. दीदी के देवर के प्यार में डूबी यह लड़की परिवार और समाज के बंधन के पिंजरे को तोड़कर प्रेमी की हो गई. दोनों ने घर से भागकर आर्य समाज में लव मैरिज की तो परिवार में कोहराम मच गया.
लूणकरणसर की 19 साल की विद्या कंवर ने बताया कि वह बीकानेर में अपने मां और नानी के साथ किराए के मकान में रहती है. 3 साल पहले उसकी बहन की शादी सुजानगढ़ के बिलंगा गांव में हुई थी. उसकी बहन का देवर महेंद्र सिंह अपनी भाभी को पीहर छोड़ने के लिए आया था. वहां घर में ही दोनों के नैना एक दूसरे से लड़ गए. करीब एक साल तक दोनों की मोबाइल पर बातें होती रही. विद्या कंवर ने अपने घर वालों को महेंद्र से शादी करने की बात कही तो उन्होंने इनकार कर दिया.
पिता विद्या की दोगुनी उम्र के शख्स के साथ कराना चाहते थे शादी
विद्या ने बताया कि महेंद्र नौवीं क्लास तक पढ़ा लिखा है. वह किसी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता है. विद्या ने आरोप लगाया कि उसके पिता रुपये लेकर उसकी शादी 40 साल से अधिक उम्र की एक व्यक्ति के साथ करना चाहते थे. लेकिन उसने इस रिश्ते से मना कर दिया. फिर भी घर में गुपचुप तरीके से उसकी शादी करवाने की योजना बनाई जाने लगी. लेकिन उसे इसकी भनक लग गई थी. लिहाजा वह बीते 3 अक्टूबर को बीकानेर अपने ननिहाल आई तो उसने घर छोड़ दिया.
दोनों ने 4 अक्टूबर को आर्य समाज में शादी की
बकौल विद्या बाद में वह सुजानगढ़ चली गई. वहां उसे उसका प्रेमी महेंद्र मिल गया. उसके बाद दोनों जोधपुर चले गए. वहां उन्होंने पहले आर्य समाज में शादी की और उसके बाद कोर्ट पहुंचे. दोनों ने 4 अक्टूबर को आर्य समाज में शादी की थी. शादी करने के बाद दोनों ने इधर-उधर घूमकर समय बिताया. इस बीच विद्या के पिता और रिश्तेदारों की ओर से धमकी मिली कि दोनों यदि बीकानेर में दिखाई भी दे गए तो उन्हें जान से मार देंगे. इसके बाद विद्या और महेंद्र सिंह सुरक्षा के लिये चूरू के एसपी दफ्तर पहुंचे.
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 16:49 IST
Source link