Family members were looking for a place to sit in the bus, then a 3 year old girl was hit by a car, died | बस में बैठने की जगह तलाश रहे थे परिजन, तभी 3 साल की बच्ची को कार ने मार दी टक्कर, मौत

- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- Family Members Were Looking For A Place To Sit In The Bus, Then A 3 Year Old Girl Was Hit By A Car, Died
विदिशा28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- ग्राउंड रिपोर्ट : बसों की सीटें फुल, बस के अंदर पाइप पकड़े खड़े थे महिला और बुजुर्ग
नटेरन तहसील के नागौर बस स्टॉप पर परिजन बस में बैठने के लिए मशक्कत कर रहे थे। तभी रोड पर खड़ी तीन साल की बच्ची को कार चालक ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में बच्ची की मौत हो गई। दरअसल नटेरन क्षेत्र के किशनपुर निवासी जीवनसिंह यादव की पत्नी नीलम यादव अपने मायके जा रही थीं। उनका मायका बैरसिया के रानी खजूरी गांव में है। मंगलवार शाम को वे बस का इंतजार कर रहीं थीं।
जब बस आई तो उसमें बैठने के लिए जगह नहीं मिली। बस कंडक्टर भीड़ की वजह से यात्रियों को बस में नहीं बैठा रहा था। इस वजह से बहस हो रही थी। जीवन यादव की 3 साल की बेटी रितिका बस के पास खड़ी थी। इसी दौरान एक कार आई और उसे टक्कर मार कर चली गई। गंभीर हालत में परिजन बच्ची को विदिशा लेकर आए। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। विदिशा| बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़।
रक्षाबंधन पर बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की खूब फजीहत हुई। यात्रियों को पैर रखने की भी जगह नहीं मिली। भास्कर ने मौके पर जाकर देखा तो बुधवार दोपहर में 1.20 बजे बस स्टैंड पर शमशाबाद के लिए रवाना होने वाली बस में सभी सीटें भरी हुई थीं, ड्राइवर की सीट के पीछे और बोनट पर सवारी बैठी थीं। 1.25 बजे बस स्टैंड से रवाना होने वाली बस में महिलाएं बुजुर्ग पाइप पकड़े बस के अंदर खड़े थे।
इसमें कुछ महिलाएं एक हाथ से थैला और पॉलीथिन पकड़े तो दूसरे पाइप के सहारे खड़ी थीं। सुबह 11.50 बजे भोपाल जाने वाली बस में खड़े होने जगह नहीं थी। इस तरह दोपहर में सिरोंज मार्ग पर जाने वाली बस भी ओवरलोड रवाना हुई। लेकिन न तो इन बसों की चैकिंग की गई न ही यात्रियों की सुरक्षा को इंतजाम नजर आए। मुखर्जीनगर निवासी रजनी ठाकुर को सिरोंज जाना था। जब बस चली तो उसमें जगह नहीं मिली।
चैकिंग अभियान चलाएंगे ^त्योहार के कारण बसों में भीड़ है। बसें ओवरलोड ना चलें इसके लिए चैकिंग अभियान शुरू करवाएंगे। लोगों को परेशान न हो, इसका ध्यान रखने के निर्देश बस संचालकों को दिए हैं। गिरजेश वर्मा, डीटीओ, विदिशा।
मालवा, जोधपुर और मेमू गई फुल बुधवार को मालवा, जोधपुर और मेमू में बड़ी संख्या में यात्री रवाना हुए। ट्रेनों में कोच के बाहर की तरफ लटक कर सफर करते हुए भी कई युवा यात्री नजर आए। देर शाम तक इस रूट पर से निकलने वाली सभी ट्रेनें यात्रियों से भरी हुईं निकली।
Source link