नेताओं और ग्रामीणों ने किया श्रमदान, जलकुंभी को हटाया | Cleaning of Mansarovar pond of Gyarspur, water hyacinth removed from the pond, a large number of villagers along with the leaders did shramdaan

- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- Cleaning Of Mansarovar Pond Of Gyarspur, Water Hyacinth Removed From The Pond, A Large Number Of Villagers Along With The Leaders Did Shramdaan
विदिशाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
विदिशा के ग्यारसपुर में रविवार को जलकुंभी हटाओ-तालाब बचाओ अभियान चलाया गया। अभियान के तहत प्राचीन मानसरोवर तालाब से जलकुंभी हटाने का काम किया गया। बता दें कि मानसरोवर तालाब के निर्माण के पहले ग्यारसपुर कस्बे में पानी की काफी किल्लत होती थी।
बाद में तालाब निर्माण होने से सभी जल स्रोत रिचार्ज हो गए। जिससे कस्बे में पेयजल की समस्या का निराकरण हो गया था। लेकिन हाल में पूरा तालाब जलकुंभी से भरा गया था। जिसको लेकर आज सफाई अभियान चलाया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी ने बताया कि जलकुंभी जलीय खरपतवार के रूप में तालाब मे लगी है। जल कुंभी ज्यादा होने से जल में रहने वाले जीव जंतुओं को प्रकाश और ऑक्सीजन दोनों ही नहीं मिल पा रहा है। जिससे भोजन व ऊर्जा की कमी हो जाने से जलीय जीव-जंतुओं का वजूद खतरे में है। शहर के पर्यावरण प्रेमी और पुरातत्व प्रेमियों ने इस काम में सहयोग किया है। रघुवंशी ने कहा कि मेरा यह मानना है इसी तरह के पुरुषार्थ से निश्चित रूप से हम अपने लक्ष्य सुंदर मानसरोवर-स्वच्छ मानसरोवर तक पहुंचेंगे।
भाजपा नेता मुकेश टंडन ने बताया की जलकुंभी तालाब के पानी को सोख लेती है और अपने को हरा भरा कर लेती है, जिसके कारण धीरे-धीरे तालाब सूख रहा था। तालाबों के सूख जाने के कारण पशुओं इत्यादि के लिए पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी लिए तालाब से जलकुंभी को हटाने के लिए सफाई अभियान चलाया गया।
सफाई अभियान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश टंडन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी, नगरपालिका प्रतिनिधि राकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Source link