जयपुर में मौसम ने ली अंगड़ाई: हल्की फुहारों ने दिलाई गर्मी से राहत, पढ़ें IMD का ताजा पूर्वानुमान

हाइलाइट्स
जयपुर में दोपहर बाद बदला मौसम
हल्की फुहारों और ठंडी हवाओं ने बदली मौसम की रंगत
धौलपुर के बाड़ी में भी शनिवार रात को हल्की बारिश हुई
विष्णु शर्मा.
जयपुर. जयपुर में मौसम ने आज अंगड़ाई ली. राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में रविवार को मौसम अचानक बदल (Weather Changed) गया. आसमान में काले बाछल छा गए. उसके बाद हल्की बौछारें गिरी. इससे लोगों ने तेज गर्मी से राहत मिल गई. वहीं धौलपुर के बाड़ी में हल्की बारिश होने से वहां भी मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग ने रविवार को उत्तर पूर्वी राजस्थान यानी जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 26 अप्रेल के दौरान राजस्थान में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. उसके बाद 27 और 28 अप्रेल से राजस्थान में एक नया तंत्र सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.
आपके शहर से (जयपुर)
मई के पहले सप्ताह में बढ़ेंगी बारिश की गतिविधियां
मौसम विभाग के अनुसार मई के पहले सप्ताह में मेघगर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी. उस समय तापमान में दो से 5 डिग्री तक गिरावट होने के आसार हैं. जयपुर के अलावा धौलपुर जिले में शनिवार रात को मौसम ने पलटा खाया. शनिवार देर रात बाड़ी कस्बे में हल्की बूंदाबूंदी हुई. इससे वहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
कांस्टेबल बनीं दुल्हन: थानाधिकारी और स्टाफ बना भाई, चुनरी ओढ़ाकर भरा मायरा, भावुक हुआ माहौल
कई जिलों में अप्रेल में ही तापमान 42 डिग्री को पार कर गया
उल्लेखनीय है कि इस बार गर्मी ने अप्रेल माह में ही लोगों के हलक सूखा दिए हैं. पश्चिमी राजस्थान में तो तापमान ने अप्रेल माह में रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए. पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में तापमान 42 डिग्री को पार कर गया. इसके साथ ही मई और जून के महीने में चलने वाली लू जैसे थपेड़े अभी से महसूस होने लग गए थे. लेकिन अब बीते करीब चार-पांच दिनों से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों मौसम में आए बदलाव से तापमापी पारा थोड़ा नरम पड़ा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Rain, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 16:42 IST
Source link