दवा बनाने वाली कंपनी 1 शेयर पर देने जा रही 377 रुपये का डिविडेंड, एक्स-डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट आई सामने

हाइलाइट्स
सनोफी इंडिया लिमिटेड के एक शेयर की कीमत 5000 से अधिक है.
यह अपने 52 हफ्तों के हाई से करीब 2000 रुपये नीचे चल रहा है.
सनोफी इंडिया मई में डिविडेंड की रकम निवेशकों को भेजेगी.
नई दिल्ली. फ्रांस की दवा निर्माता सनोफी की भारतीय इकाई सनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd) अपने निवेशकों को 1 शेयर के बदले 377 रुपये का लाभांश (Dividend) देने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए एक्स-डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. डिविडेंड के लिए कंपनी की बोर्ड मीटिंग 23 फरवरी को हुई थी. इस बैठक में 194 रुपये के फाइनल डिविडेंड और 183 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की गई थी.
कंपनी इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो जाएगी. सनोफी इंडिया ने 29 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है. इसका मतलब है कि 28 अप्रैल को कंपनी एक्स डिविडेंड हो जाएगी. कंपनी 22 मई 2023 को इस डिविडेंड का भुगतान कर देगी.
रिकॉर्ड डेट
कंपनियां जब भी डिविडेंड जारी करती हैं तो एक खास तिथि तय कर दी जाती है जिस दिन यह देखा जाएगा कि कंपनी के पास कितने शेयरधारक हैं जिन्हें डिविडेंड दिया जाना है. अमूमन रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले एक्स-डिविडेंड डेट होती है. इस दिन तक कंपनी के शेयर खरीदने वाले निवेशकों की ही गिनती रिकॉर्ड डेट के दिए डिविडेंड के लाभार्थियों के तौर पर की जाती है.
क्या करती है सनोफी इंडिया
सनोफी की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी कई गंभीर बीमारियों के लिए इलाज, जीवनरक्षक वैक्सीन और सस्ते दामों पर दवाएं मुहैया कराती है. इसका दावा है कि यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी है. तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनने के लिए 2004 में इस कंपनी ने एक अन्य फ्रेंच कंपनी अवंतीस का अधिग्रहण कर लिया था.
बाजार में क्या है स्थिति
कंपनी के एक शयेर की कीमत फिलहाल 5948 रुपये है. यह 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 4.70 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जबकि पिछले 1 साल में यह शेयर 15 फीसदी लुढ़क गया है. कंपनी का 52 हफ्तों का हाई 7200 और लो 5202 है.
तिमाही नतीजे
वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 671.90 करोड़ रुपये की आय अर्जित की थी. कंपनी का खर्च करीब 515 करोड़ रुपये था. कंपनी का शुद्ध मुनाफा 130.90 करोड़ रुपये रहा था. वार्षिक आधार पर देखा जाए तो कंपनी के मुनाफे में करीब 45 फीसदी का इजाफा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earn money, Multibagger stock, Share market, Stock market, Stock return
FIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 14:56 IST
Source link