देश/विदेश

Silchar assam drunken man slaaped wife women killed husband with scissor police arrested her

सिलचर: असम के सिल्चर में एक 25 वर्षीय महिला को मंगलवार रात अपने 30 वर्षीय पति को कैंची से गोदकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने ये खबर दी. रिपोर्ट के अनुसार महिला के पति ने नशे की हालत में उसे थप्पड़ मारा और गुस्साई पत्नी ने कैंची से उसपर हमला कर उसकी जान ले ली. मृतक की पहचान फरमीन उद्दीन बरभुइया के रूप में हुई है, जो पेशे से एक ऑटोरिक्शा चालक था, और महिला की पहचान मम्पी बेगम के रूप में हुई है जो सिलचर के मेहरपुर इलाके की रहने वाली है. दंपति यहां अपने दो बच्चों के साथ किराये के मकान में रहते थे.

घंटे भर में हुई मौत 

सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार, महिला ने घायल पति को सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल्स (एसएमसीएच) इलाज के लिए ले गई. कछार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नुमल महट्टा ने कहा कि एसएमसीएच के डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति के आने पर पुलिस को इन्फॉर्म किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों ने बताया कि शरीर के महत्वपूर्ण हिस्सों में गंभीर चोटें लगने के कारण व्यक्ति की कुछ घंटों में ही मौत हो गयी थी. उसके बाद बाद हॉस्पिटल से पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- नशा बना जिंदगी का दुश्मन :मां ने पैसे नहीं दिए तो बेटे ने दे दी जान, लिखा-राहुल को पैसे दे देना..

महिला ने जुर्म किया कुबूल 

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने अपना जुर्म कबूल लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसका पति हर रोज  पीकर मारा करता था. पुलिस अधीक्षक महट्टा ने मीडिया को बताया कि महिला  अनुसार मंगलवार को उसके पति ने दारु के नशे में उसे थप्पड़ मारा और उसने बचाव में कैंची से पलटवार किया. हम सच्चाई का पता का लगाने के मामले की जांच कर रहे हैं. 

रोजाना दारू पीकर पत्नी को मरता था पति

पड़ोसियों ने मीडिया को बताया ऐसा कोई रात नहीं होता था जब इनके बीच लड़ाई नहीं होती थी. कभी कभी तो ये हिंसक भी हो जाते थे. पिछली रात भी हमने चीख पुकार सुनीं. जब वहां पहुंचे तो देखे की पति खून से सना पड़ा है. उधर, हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि अधिक खून बाह जाने के कारण इलाज के पहले ही घंटे में फार्मिन की मौत हो गई. वहीं, पुलिस के से मिली जानकारी के अनुसार मम्पी बेगम के खिलाफ केस फाइल करके पूछताछ के जरिये जांच शुरू कर दी गयी है.

Tags: Assam news, Assam Police, Himanta biswa sarma


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!