डेली न्यूज़
ईद पर किया रक्तदान, बचाई जान

छतरपुर। आपा जी ब्लड ग्रुप के संचालक रफ़त खान ने जानकारी दी कि आज ईद का अच्छा दिन है और आज ही जानकारी मिली कि एक सात माह के बच्चे को ब्लड की आवश्यकता है ग्रूप ने तुरंत रक्तदानियों से संपर्क किया तो कई युवा रक्तदान के लिए आगे आ गए। रानू सौदागर ने अपने प्रथम रक्तदान से सात माह के छोटे बच्चे की मदद की और कहा कि आज में रक्तदान करके बहुत प्रसन्न हूँ कि आज ईद जैसे मुबारक दिन मेरे द्वारा किसी बच्चे की जिंदगी बचाई गयी।