Shivraj Singh Chouhan:हादसे की वजह से रोका काफिला, शिवराज पुलिस वाहन से गए, घायलों को अस्पताल भिजवाया – The Convoy Stopped Due To The Accident, Shivraj Went In A Police Vehicle, The Injured Were Sent To The Hospita

शिवराज सिंह चौहान ने काफिला रुकवाया और घायलों की मदद की।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह एक बार फिर बता दिया कि वह इतने लोकप्रिय क्यों हैं। वह भोपाल में वीआईपी रोड से गुजर रहे थे। सड़क दुर्घटना की वजह से काफिले को रोका। दुर्घटना के बाद सहमे दो युवकों को देखकर वे उनके पास गए। उन्हें सांत्वना दी और तुरंत अस्पताल भिजवाया।
शनिवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में स्मार्ट पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम के बाद लालघाटी में एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। उनका काफिला वीआईपी रोड से गुजर रहा था तो कुछ लोग भीड़ लगाकर खड़े थे। दो युवक नए कपड़े पहने थे। दर्द से कराह रहे थे। शिवराज ने अपना काफिला रुकवाया। उन युवकों के पास पहुंचे। इनमें से एक खानूगांव का साजिब था तो दूसरा उसका मित्र। दोनों ईद मनाने जा रहे थे कि दुर्घटना का शिकार हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सुरक्षाकर्मियों को दोनों युवकों को तत्काल अस्पताल भिजवाकर इलाज कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने एक बार फिर बता दिया कि वे इतने लोकप्रिय क्यों हैं। भोपाल में एक्सीडेंट देख काफिला रुकवाया और ईद मनाने जा रहे घायल युवकों को अस्पताल भिजवाया। @BJP4MP @vdsharmabjp #MadhyaPrades #MPNews #ShivrajSinghChouhan https://t.co/Dz9qMCtpAM pic.twitter.com/XZi2pbjXRf
— Amar Ujala Madhya Pradesh (@AU_MPNews) April 22, 2023