मध्यप्रदेश

​​​​​​समाजजनों सहित परिजनों ने शुभकामनाओं के साथ विदाई | Prisha of the city will show her skills in blackjack competition in Gwalior, along with the family members bid farewell with best wishes

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shajapur
  • Prisha Of The City Will Show Her Skills In Blackjack Competition In Gwalior, Along With The Family Members Bid Farewell With Best Wishes

शाजापुर (उज्जैन)41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वालियर में 23 से 25 अप्रैल के बीच राज्य स्तरीय लाठी स्पर्धा का आयोजन होने वाला है। इसमें विभिन्न जिलों के प्रतिभागी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। इसी प्रतियोगिता में शाजापुर की ओर से प्रतिभागी के रूप में प्रिशा भावसार भी शामिल होने वाली हैं। जिसे शनिवार को परिजनों सहित समाजजनों ने शुभकामनाओं के साथ विदाई दी।

प्रिशा ने बताया कि उसने लाठी चलाने का प्रशिक्षण अपने पिता विकास भावसार से प्राप्त किया है। यही नहीं वह प्रतिदिन सुबह किला मैदान में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक अंकित सोनी से भी इसका प्रशिक्षण प्राप्त करती है। जिले में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर प्रिशा का चयन ग्वालियर में 23 से 25 अप्रैल तक होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

इस प्रतियोगिता में शाजापुर सहित आसपास के अन्य जिलों के 50 से अधिक प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। शनिवार को प्रिशा को उसके पिता विकास भावसार, माता कपिला भावसार, दादाजी मांगीलाल भावसार, दादी साधना भावसार ने आशीर्वाद व शुभकामनाओं के साथ विदाई दी। वहीं इस अवसर पर उपस्थित भावसार समाज अध्यक्ष तुलसीराम भावसार, महिला मंडल अध्यक्ष निशा बराड़े, उपाध्यक्ष सरोज भावसार, सविता भावसार ने भी प्रिशा का पुष्पहारों से स्वागत कर शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!