Axis बैंक ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, बढ़ाई FD की ब्याज दरें, 2 साल के निवेश पर मिलेगा जोरदार रिटर्न

नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक ने अलग-अलग अवधि की एफडी दरों में 5 बेसिस प्वाइंट (BPS) का इजाफा किया है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 21 अप्रैल, 2023 से लागू हो चुकी हैं. बता दें कि एक्सिस बैंक की ऑनलाइन एफडी में निवेश करने के लिए आपको कम से कम 5000 रुपये जमा करने होंगे.
एक्सिस बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक 2 साल से 30 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 7.20 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि की एफडी पर 7.95 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
एक्सिस बैंक की नई एफडी दरें
7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.50 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश जारी रहेगी. 46 दिनों से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर बैंक 4 फीसदी ब्याज देगा. 61 दिनों से 3 महीने में मैच्योर होने वाली जमा राशियों पर 4.50 फीसदी ब्याज दर की पेशकश की जाएगी. 3 महीने से 6 महीने में मैच्योर होने वाली जमा राशियों पर अब 4.75 फीसदी की ब्याज दर दी जाएगी. एक्सिस बैंक ने 6 महीने से 9 महीने में मैच्योर होने वाली जमा पर 5.75 फीसदी ब्याज दर की पेशकश की जाएगी. 9 महीने से 1 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 6 फीसदी ब्याज दर मिलेगी.
लगातार 6 झटकों के बाद थमी रेपो रेट में बढ़ोत्तरी की रफ्तार
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है. दरअसल, नई फाइनेंशियल ईयर की पहली एमपीसी की बैठक में रेपो रेट को स्थिर रखने का ऐलान किया गया है. रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. इससे पहले आरबीआई ने मई 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक रेपो रेट में 2.50 फीसदी का इजाफा किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Axis bank, Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 16:54 IST
Source link