स्पोर्ट्स/फिल्मी

ईशांत शर्मा ने इन 3 तेज गेंदबाजों को बताया टीम इंडिया का फ्यूचर, गिनाईं खिलाड़ियों की खूबियां | ishant sharma identifies 3 pacers for indias future today cricket news in hindi

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


Sports
News:

पिछले
कुछ
महीनों
में
टीम
इंडिया
की
प्रमुख
चिंताओं
में
से
एक
खेल
के
सभी
फॉर्मेट
में
तेज
गेंदबाजों
को
लेकर
रही
है।
ईशांत
शर्मा
अब
टीम
का
हिस्सा
नहीं
हैं,
जसप्रित
बुमरा
चोट
की
समस्या
से
जूझ
रहे
हैं
और
उमेश
यादव
को
भी
इस
हफ्ते
की
शुरुआत
में
टीम
से
बाहर
कर
दिया
गया
है।

अब
सिर्फ
मोहम्मद
शमी
ही
चार
खिलाड़ियों
में
से
भारतीय
इलेवन
में
नियमित
गेंदबाज
हैं।
हालांकि,
वेस्टइंडीज
दौरे
के
लिए
शमी
को
भी
आराम
दिया
गया
है
और
मोहम्मद
सिराज
तेज
गेंदबाजी
विभाग
की
अगुवाई
करेंगे।


ईशांत
शर्मा
ने
तीन
गेंदबाजों
का
किया
जिक्र


फिलहाल,
भारतीय
टीम
मैनेजमेंट
के
सामने
नई
पीढ़ी
के
तेज
गेंदबाजों
को
तैयार
करने
की
बड़ी
चुनौती
है।
इस
बीच
भारत
के
स्टार
तेज
गेंदबाज
इशांत
शर्मा
ने
इस
पर
अपनी
प्रतिक्रिया
दी
है।
इशांत
ने
रनवीर
इलाहाबादिया
के
पॉडकास्ट
में
तीन
गेंदबाजों
के
बारे
में
डिटेल्स
में
बात
की।
जिनको
अच्छा
मार्गदर्शन
मिले
तो
वो
अपनी
पहचान
भारतीय
क्रिकेट
में
बना
सकते
हैं।


उमरान
मलिक
को
लेकर
कही
ये
बात


ईशांत
ने
कहा
कि,
‘यदि
आप
उनके
साथ
ठीक
से
काम
करते
हैं,
तो
उमरान
मलिक
लंबे
समय
तक
देश
के
लिए
अच्छा
प्रदर्शन
करने
की
क्षमता
रखते
हैं।
दूसरे
गेंदबाज
अर्शदीप
सिंह
होंगे।’
तेज
गेंदबाज
ने
आगला
नाम
बंगाल
के
29
वर्षीय
तेज
गेंदबाज
मुकेश
कुमार
का
लिया।

ishant sharma

दरअसल,
आईपीएल
2023
के
16वें
सीजन
में
मुकेश
ने
टूर्नामेंट
में
एंट्री
की,
लेकिन
वह
महंगे
साबित
हुए,
उन्होंने
10
मैचों
में
10.52
की
इकॉनमी
रेट
से
7
विकेट
लिए।
हालांकि,
इशांत
ने
जोर
देकर
कहा
कि
मुकेश
के
प्रदर्शन
का
विश्लेषण
करते
समय
किसी
को
संख्याओं
से
परे
देखने
की
जरूरत
है,
और
इसका
कारण
भी
बताया।

उन्होंने
कहा
कि,
‘बहुत
से
लोग
उनकी
(मुकेश
कुमार)
कहानी
नहीं
जानते
हैं,
लेकिन
मैंने
उनके
जैसा
सरल
व्यक्ति
नहीं
देखा
है।
यदि
आप
उनसे
एक
विशेष
गेंद
डालने
के
लिए
कहेंगे,
तो
वह
केवल
वही
गेंद
डालेंगे!
उन्हें
मैदान
पर
सही
मार्गदर्शन
की
आवश्यकता
है।’

जब
दबाव
की
स्थिति
आती
है,
तो
वह
जानता
है
कि
कौन-सी
गेंद
फेंकनी
है।
वह
आईपीएल
में
रन
बनाने
के
लिए
गया
क्योंकि
उसने
बड़े
ओवर
फेंके,
लेकिन
कोई
भी
यह
नहीं
देखता
कि
उसने
किस
स्थिति
में
गेंदबाजी
की,
या
उसने
किस
बल्लेबाज
को
गेंद
फेंकी।
हर
कोई
देखता
है
कि
उसने
चार
ओवर
में
50
रन
दिए।’


ये
भी
पढ़ें-
WI
vs
IND:
टेस्ट
सीरीज
में
इन
खिलाड़ियों
पर
रहेगी
BCCI
की
नजर,
खराब
प्रदर्शन
से
खत्म
हो
सकता
है
करियर

उन्होंने
आगे
कहा
कि,
‘जब
रसेल
खेल
रहे
हैं
और
उन्होंने
8
विकेट
खो
दिए
हैं,
तब
उनके
पास
खोने
के
लिए
कुछ
नहीं
है?
इस
दौरान
अगर
आप
एक
भी
यॉर्कर
डालते
हैं
तब
वह
आपको
छक्का
मार
देंगे।
इन
बातों
पर
किसी
का
ध्यान
नहीं
जाता।
अगर
उसे
ठीक
से
मार्गदर्शन
दिया
जाए
तो
वह
एक
बहुत
अच्छा
तेज
गेंदबाज
बन
सकता
है।’

मुकेश
अगले
महीने
होने
वाले
वेस्टइंडीज
दौरे
के
लिए
टेस्ट
और
वनडे
दोनों
टीमों
का
हिस्सा
हैं।
जबकि
उमरान
और
अर्शदीप
को
टेस्ट
टीम
में
जगह
नहीं
मिली

English summary

ishant sharma identifies 3 pacers for indias future today cricket news in hindi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!