अजब गजब

50 हजार में शुरू किया बिजनेस कराएगा करोड़ों मे कमाई, डिमांड भी है खूब, जान लें प्रोसेस

नई दिल्ली. कुछ साल में ही इस कारोबार से आपको लाखों में कमाई होने लगेगी. ये कारोबार है- ऑनलाइन होर्डिंग (Digital Hoardings Business) का है. डिजिटल के इस दौर में ऑनलाइन होर्डिंग्स का कारोबार आपके लिए मुनाफे वाला सौदा साबित हो सकता है. कई होर्डिंग्स कंपनियां इस कारोबार से करोड़ों रुपये कमा रही हैं. आइए जानते हैं कि आप ऑनलाइन होर्डिंग (How to start a hoarding business in India ) का कारोबार कैसे शुरू सकते हैं और इसमें कितनी कमाई हो सकती है.

आउटडोर एडवर्टाइजिंग स्टार्टअप कंपनी गो होर्डिंग्स.काॅम (Gohoardings.com) की फाउंडर दीप्ति अवस्थी शर्मा का कहना है कि 2016 में उन्होंने मात्र 50 हजार रुपये से डिजिटल होर्डिंग्स का कारोबार शुरू किया था. यह आइडिया सक्सेसफुल रहा और कम समय में ही कमाई होने लगी. डिजिटल होर्डिंग्स कारोबार को शुरू करने के पीछे वजह बताते हुए वह कहती हैं, मैंने इस पर रिसर्च किया तो पाया कि यह फील्ड काफी अनऑर्गनाइज्ड तरीके से काम कर रहा है और डिजिटल की इस दुनिया में लोगों को सबकुछ घर बैठे चाहिए. ऐसे में यह कारोबार बिल्कुल मुनाफे वाला सौदा लगा.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर से कन्याकुमारी को जोड़ने वाले हाईवे पर कितनी होगी कार बाइक की स्पीड, जान लें, नहीं तो देना होगा जुर्माना

जानें, कैसे शुरू करें कारोबार
मार्केटिंग और तकनीक के सहारे इस काम को शुरू किया जा सकता है. इसके लिए बस आपको अपने डोमिन नाम से एक बेवसाइट बनाना होगा. उसे खुद ही प्रमोट करना पड़ेगा. होल्डिंग्स में विज्ञापन ऑनलाइन भी दिया जा सकता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको रेंट पर कुछ होर्डिंग वाली जगह लेनी होगी. फिर आप बड़ी-बड़ी कंपनियों से कांटेक्ट कर यहां पर उनका विज्ञापन लगा सकते हैं. अगर आप कंप्यूटर डिजाइनिंग या ग्राफिक्स की जानकारी रखते हैं तो आप डिजिटल होल्डिंग्स का कारोबार आराम से शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस के लिए आपको ऑनलाइन प्रमोशन करना होगा जिसके बाद आप ऑनलाइन आर्डर प्राप्त कर पैसे कमा सकते हैं.

ऐसे काम करता है दीप्ति की कंपनी
सबसे पहले गो होर्डिंग्स.काॅम की वेबसाइट पर कस्टमर को लॉगइन करना होता है. इसके बाद वेबसाइट पर जाकर अपने लोकेशन (जहां उसे होर्डिंग लगवानी है) सर्च करके सिलेक्ट करना होता है. लोकेशन सिलेक्ट होने के बाद कंपनी के पास एक मेल जाता है. उसके बाद कंपनी की तरफ से साइट और लोकेशन की उपलब्धता की कन्फर्मेशन भेजी जाती है, फिर कस्टमर की तरफ से आर्टवर्क और ऑर्डर आते हैं. लोकेशन साइट पर लाइव होने के लिए एक आईडी एंड पासवर्ड उपलब्ध कराया जता है. बता दें कि यह कंपनी एक होर्डिंग को एक माह की अवधि तक लगवाने के लिए लगभग 1 लाख रुपये लेती है.

Tags: Business ideas, Business opportunities, How to start a business


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!