PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड होगा खास, हर विधानसभा में जश्न मनाने के लिए BJP का खास प्लान

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann ki Baat) का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होगा. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी देश भर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसे खास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janta Party) ने एक प्लान तैयार किया है. पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों, लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को निर्वाचन क्षेत्र सौंपे हैं. इसके साथ ही साथ सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्रों में रहने की सलाह दी गई है.
पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने एएनआई को बताया, “पार्टी हर एक विधानसभा क्षेत्र में मंडल और बूथ स्तर से 100 कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में सोच रही है.” इन कार्यक्रमों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के शीर्ष नेता भाग लेंगे. केंद्र सरकार इस विशेष अवसर को चिह्नित करने के लिए 100 रुपये के सिक्के जारी करेगी.
वित्त मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, “मन की बात के 100वें एपिसोड के मौके पर टकसाल में केंद्र सरकार के अधिकार के तहत जारी करने के लिए एक सौ रुपये मूल्यवर्ग का सिक्का गढ़ा जाएगा.”
प्रधानमंत्री के इस विशेष मासिक कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के अवसर पर हुई थी.
अब तक 98 एपिसोड पूरे कर चुका है ये कार्यक्रम
पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक रेडियो के माध्यम से नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री के अनूठे और सीधे संवाद, मन की बात के अब तक 98 एपिसोड पूरे हो चुके हैं. यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, वोकल फॉर लोकल आदि जैसे सामाजिक परिवर्तनों की उत्पत्ति, माध्यम और प्रवर्तक रहा है.
बयान में कहा गया कि इस कार्यक्रम ने खादी, भारतीय खिलौना उद्योग, हेल्थ स्टार्टअप, आयुष, अंतरिक्ष आदि जैसे उद्योगों पर जबरदस्त प्रभाव दिखाया है. प्रस्तुति की अपनी अभिनव और अनूठी इंटरैक्टिव शैली के साथ, कार्यक्रम ने संचार के एक अद्वितीय प्रतिमान के रूप में खुद के लिए एक जगह बनाई है.
‘मन की बात’ हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाला एक मासिक संबोधन है, जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से संवाद करते हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Mann Ki Baat, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 23:06 IST
Source link