नर्मदा कॉलेज के पहले बेच के छात्र थे दादा मधुकर हर्णे | Dada Madhukar Harne was the first batch student of Narmada College

नर्मदापुरम26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मधुकरराव हर्णे, पूर्व मंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता।
मप्र सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता मीसाबंदी दादा मधुकर राव हर्णें का निधन हो गया। शुक्रवार रात करीब 9.30बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। कुछ दिनों से वे अस्वस्थ थे। उनके निधन से नर्मदाचंल क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। शनिवार को मोरछली चौक हर्णे गली स्थित निवास से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी व अंतिम संस्कार होगा।
राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यकर्ता मधुकर हर्णे जिले के भाजपा के वरिष्ठ नेता थे, जो मीसाबंदी रहे। सुंदरलाल पटवा की सरकार में राजस्व राज्य मंत्री रहे। नर्मदा कॉलेज के पहले बेच के छात्र थे। राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में उनका अहम योगदान रहा। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल ने बताया मधुकर राव हर्णें जनपद अध्यक्ष, विधायक और राजस्व राज्य मंत्री जैसे पद पर रहे। होशंगाबाद विधानसभा से वे तीन बार विधायक रहे। 2008 के बाद उन्हें बीज निगम का अध्यक्ष बनाया गया। पिछले सप्ताह 12 अप्रैल को रात को भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सांसद राकेश सिंह संवाद कार्यक्रम के तहत दादा हर्णे से मिलने उनके निवास पहुंचे थे। कुछ दिन से वे अस्वस्थ थे। शुक्रवार रात को निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसे ली। उनके निधन से समुचे नर्मदाचंल में शोक की लहर छा गई। अंतिम संस्कार में प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता व मंत्री के पहुंचने की संभावना है।
Source link