स्पोर्ट्स/फिल्मी

Aaj ka IPL Match: चेन्नई के गेंदबाजों के सामने पानी भरते नजर आए सनराइजर्स, 134 रनों पर सिमटी पारी | Aaj ka ipl match- CSK vs SRH: Chennai restricts Sunrisers Hyderabad only on 134 runs

Aaj ke IPL Match में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एम ए चिदंबरम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 ही रन पर सिमट गई।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
CSK vs SRH


IPL
2023
CSK
vs
SRH
Today
Match:

आईपीएल
के
29वें
मुकाबले
में
सनराइजर्स
हैदराबाद
की
टीम
को
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
गेंदबाजों
का
सामना
करने
में
काफी
दिक्कतें
आई।

चेन्नई
के
एम

चिदंबरम
स्टेडियम
में
हुए
इस
मैच
में
सनराइजर्स
की
पारी
20
ओवर
में
7
विकेट
के
नुकसान
पर
134
ही
रन
पर
ही
सिमट
गई।
इस
मुकाबले
में
महेंद्र
सिंह
धोनी
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
जो
सही
साबित
हुआ।


ओपनिंग
में
प्रयोग
किया-

सनराइजर्स
ने
इस
मुकाबले
में
अपने
बल्लेबाजी
क्रम
में
बदलाव
करते
हुए
बाए
हाथ
के
युवा
ओपनर
अभिषेक
शर्मा
को
हैरी
ब्रूक
के
साथ
ओपनिंग
में
भेजा
और
यह
प्रयोग
सफल
भी
रहा
क्योंकि
शर्मा
ने
34
रन
बनाए।


ब्रूक
फिर
फेल-

लेकिन
ब्रूक
के
खाते
में
एक
और
विफलता
आई
जब
वे
13
गेंदों
पर
18
रन
बनाकर
आकाश
सिंह
का
शिकार
हुए।
आईपीएल
में
1
शतक
लगाने
के
अलावा
ब्रूक
ने
कुछ
खास
नहीं
किया
है।
इसके
बाद
सनराइजर्स
के
सभी
बल्लेबाजों
को
शुरुआत
मिली
लेकिन
वे
बड़े
स्कोर
में
तब्दील
करने
में
पूरी
तरह
विफल
रहे
जिसके
लिए
रविंद्र
जडेजा
को
क्रेडिट
देना
होगा।

Recommended
Video

IPL
2023:
Delhi
के
खिलाड़ियों
के
चोरी
हुए
Kit
Bag
मिले,David
Warner
ने
किया
धन्यवाद
|वनइंडिया
हिंदी

इसे भी पढ़ें- IPL 2023: डेविड वार्नर ने बताई धीमे स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने की मजबूरीइसे
भी
पढ़ें-
IPL
2023:
डेविड
वार्नर
ने
बताई
धीमे
स्ट्राइक
रेट
से
बैटिंग
करने
की
मजबूरी


जडेजा
की
शानदार
गेंदबाजी-

जडेजा
ने
अभिषेक
शर्मा
को
34,
राहुल
त्रिपाठी
को
21
और
मयंक
अग्रवाल
को
2
रनों
पर
चलता
कर
दिया।
इस
दौरान
सनराइजर्स
के
बल्लेबाज
तेज
स्ट्राइक
रेट
से
रन
बनाने
के
लिए
भी
जूझते
रहें
क्योंकि
जडेजा
ने
अपने
4
ओवर
में
केवल
22
रन
देकर
तीन
विकेट
हासिल
लिए।


पथिराना
भी
चमके-

इसी
दौरान
महेश
तीक्ष्णा
ने
कप्तान
एडम
मारर्कम
को
आउट
करके
हैदराबाद
पारी
की
कमर
तोड़
दी
थी।
कप्तान
ने
12
गेंदों
पर
केवल
12
ही
रन
बनाए।
अंतिम
ओवरों
में
जब
हेनरिक
क्लासेन
से
बहुत
उम्मीदें
की
जा
रही
थी।
वे
युवा
मथीषा
पथिराना
की
गेंद
पर
17
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।


गेंदबाजी-

इस
तरह
से
संघर्ष
करते
हुए
सनराइजर्स
ने
20
ओवर
में
7
विकेट
के
नुकसान
पर
134
ही
रन
बनाए।
जडेजा
के
अलावा
गेंदबाजी
में
तीक्षणा,
पथिराना
और
आकाश
सिंह
को
भी
1-1
विकेट
मिला।

English summary

IPL 2023 CSK vs SRH: Chennai restricts Sunrisers Hyderabad only on 134 runs


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!