IPL 2023: क्वॉलिफायर्स, एलिमिनेटर और फाइनल का शेड्यूल जारी, इन मैदानों पर होगी टीमों की टक्कर | TATA IPL 2023 Playoffs And Final BCCI Announces Schedule And Venue Details

TATA IPL 2023 Playoffs And Final: आईपीएल 2023 अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इस बीच बीसीसीआई ने भी क्वॉलिफायर्स, एलिमिनेटर और फाइनल का शेड्यूल जारी कर दिया है।
Cricket
oi-Amit Kumar

IPL
2023
Schedule
And
Venue
Details:
आईपीएल
2023
के
लिए
बीसीसीआई
ने
बड़ी
घोषणा
कर
दी
है।
प्लेऑफ
में
खेलने
वाली
चार
टीमों
के
नाम
का
सामने
आना
अभी
बाकी
है।
लेकिन
आईपीएल
के
आखिरी
चार
मुकाबले
कहां
खेले
जाएंगे,
इसे
लेकर
शेड्यूल
की
घोषणा
कर
दी
गई
है।
शेड्यूल
का
ऐलान:
बीसीसीआई
ने
आईपीएल
के
प्लेऑफ
मैचों
के
शेड्यूल
जारी
कर
दिया
है।
सारे
मुकाबले
दो
जगहों,
चेन्नई
और
अहमदाबाद
में
खेले
जाएंगे।
पहला
क्वॉलिफायर
मैच
23
मई
को
चेन्नई
के
चेपॉक
स्टेडियम
में
जबकि
दूसरा
क्वॉलिफायर
मैच
26
मई
को
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
खेला
जाएगा।
एलिमिनेटर
चेन्नई
में:
24
मई
को
एलिमिनेटर
मुकाबले
की
मेजबानी
फिर
से
चेन्नई
करेगा
जबकि
फाइनल
मुकाबला
अहमदाबाद
में
खेला
जाएगा।
फाइनल
मैच
का
इंतजार
फैंस
अभी
से
बेसब्री
के
साथ
कर
रहे
हैं।
सभी
टीमों
के
प्रशंसक
अपने
खिलाड़ियों
को
फाइनल
खेलते
हुए
देखना
चाहते
हैं।
लेकिन
फाइनल
में
पहुंचने
वाली
टीमों
की
तस्वीरें
कुछ
दिनों
में
साफ
हो
पाएगी।
लीग
स्टेज
में
चल
रहा
है
मुकाबला:
पिछली
बार
की
तरह
इस
सीजन
भी
आईपीएल
में
10
टीमें
हिस्सा
ले
रही
हैं।
31
मार्च
से
शुरू
हुए
लीग
स्टेज
के
मुकाबले
21
मई
तक
खेले
जाएंगे,
जिसके
बाद
फिर
क्वॉलिफायर्स,
एलिमिनेटर
और
फाइनल
मुकाबलों
की
शुरुआत
की
जाएगी।
गुजरात
और
राजस्थान
ने
पिछली
बार
फाइनल
मैच
खेला
था।
DC
vs
KKR:
शानदार
जीत
के
साथ
ही
दिल्ली
को
मिली
एक
और
खुशखबरी,
खिलाड़ियों
के
चेहरे
पर
लौटी
मुस्कान
आईपीएल
का
नया
शेड्यूल
23
मई
को
चेन्नई
के
चेपॉक
स्टेडियम
में
क्वालिफायर-1
24
मई
को
चेन्नई
में
ही
एलिमिनेटर
मुकाबला
26
मई
को
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
क्वालिफायर-2
28
मई
को
अहमदाबाद
में
ही
फाइनल
मुकाबला
Recommended
Video

Twitter
ने
हटाया
Sachin
Tendulkar,
Virat
और
Rohit
का
Blue
Tick,
कौनसा
है
असली
अकाउंट?
वनइंडिया
हिंदी
English summary
TATA IPL 2023 Playoffs And Final BCCI Announces Schedule And Venue Details
Source link