‘हम वकीलों की कमाई कराने नहीं बैठे’, चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने दिखाया सख्त रुख

नई दिल्ली. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने शुक्रवार को कहा कि हम वकीलों की कमाई कराने नहीं बैठे हैं. हम जानते हैं कौन कोर्ट में पेश हुआ और कौन नहीं. यदि कोई अदालत में आया ही नहीं तो हम क्या कर सकते हैं. हम ऐसे लोगों की मदद नहीं करेंगे. चीफ जस्टिस के सख्त तेवरों के बाद कोर्ट में सन्नाटा छा गया. दरअसल यह मामला एक महिला वकील की ओर से सीनियर वकील का नाम केस में शामिल करने की मांग से जुड़ा हुआ है.
एक मामले की सुनवाई के दौरान महिला वकील ने मांग करते हुए कहा कि इस केस में सीनियर वकील का नाम शामिल किया जाए. इस पर चीफ जस्टिस नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि यदि कोई कोर्ट में आया ही नहीं, तो हम क्या कर सकते हैं. हम ऐसे लोगों की मदद नहीं करेंगे. CJI चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अदालतें किसी वकील की उपस्थिति को चिन्हित नहीं कर सकती हैं, यदि वह वास्तव में मामले में पेश नहीं हुआ है. हालांकि वकील ने जोर दिया, तो चीफ जस्टिस ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उन्हें याद है कि इस मामले में कौन पेश हुआ था और अदालत वकीलों के लिए राजस्व उत्पन्न करने के लिए नहीं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CJI, Justice DY Chandrachud, Supreme Court
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 18:49 IST
Source link