Ujjain:झारड़ा में दो पक्षों के बीच प्रेम विवाह की बात पर विवाद, पांच लोग घायल, मोटरसाइकिल में आग लगाई – Ujjain: Controversy Over Love Marriage Between Two Parties In Jharda, Five People Injured

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उज्जैन जिले के झारड़ा के समीप ग्राम असारी में प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती के परिजनों के बीच विवाद के बाद संघर्ष हो गया और इस मारपीट मे पांच लोग घायल हो गए। इस दौरान मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई, वहीं एक वाहन में तोड़फोड़ की गई।
जानकारी के अनुसार झारड़ा के समीप ग्राम असारी में बुधवार शाम मुकेश पिता जुझार गोस्वामी और उसके परिवार के गोवर्धन पुरी पिता रमेश पुरी, पंकज पिता गुमान पुरी, गुमान पिता सुरेश पुरी, संजय पिता मनोज पुरी और कानपुरी पिता रतन पुरी निवासी इंदौख पर वहीं के रहने वाले प्रजापत परिवार के लोगों ने हमला कर दिया और दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान लट्ठ व हथियारों से हमला किया गया। हमले में पुरी परिवार के 5 लोग घायल हो गए, वहीं दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोट आई। संघर्ष काफी देर तक चला और इस दौरान एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई। वहीं एक अन्य वाहन को भी फोड़ दिया गया।
बताया जा रहा है कि घायल परिवार के युवक ने हमलावरों के परिवार की लड़की से भगाकर शादी की थी और इसी बात को लेकर उनके बीच रंजिश चल रही थी। इसी के चलते यह संघर्ष हुआ है ।
Source link