IPL 2023: पॉइंट टेबल से RCB के मूड का पता नहीं चलता, विराट कोहली ने जीत के बाद क्यों कही ये बात | IPL 2023: Virat Kohli wants to stick with team process, says point table does not reflect RCB reality

IPL 2023 Virat Kohli: विराट कोहली ने आज आईपीएल 2023 के 27वें मैच में आरसीबी की टीम की कमान संभाली और पंजाब किंग्स पर जीत दिलाई।
Cricket
oi-Antriksh Singh

Aaj
ka
IPL
Match
Virat
Kohli:
आईपीएल
2023
के
सीजन
में
आज
फैंस
को
पुराना
नजारा
देखने
को
मिला
जब
उनके
चहेते
कप्तान
विराट
कोहली
टॉस
के
लिए
आए।
नियमित
कप्तान
फाफ
पसलियों
की
चोट
के
चलते
केवल
बैटिंग
के
लिए
उतरे
थे।
कोहली
ने
पूरे
मैच
में
कप्तानी
की
जिम्मेदारी
संभाली
और
अपनी
टीम
को
मेजबान
पंजाब
के
खिलाफ
मोहाली
में
जीत
भी
दिलाई।
जीत
के
साथ
आरसीबी
की
टीम
अंक
तालिका
में
नंबर
पांच
पर
आ
गई
है
और
उनके
छह
मैच
में
तीन
जीत
तीन
हार
के
साथ
6
अंक
है।
आरसीबी
को
आज
24
रनों
से
अच्छी
जीत
मिली
है
लेकिन
कोहली
का
मानना
है
कि
अभी
की
स्थिति
में
जीत
हार
से
आरसीबी
पर
ज्यादा
फर्क
नहीं
पड़ता
है।
उन्होंने
मैच
के
बाद
प्रेजेंटेशन
के
दौरान
कहा,
“यह
जीत
हमारी
टीम
को
अजेय
नहीं
बनाती
है
और
ना
ही
इस
मैच
से
पहले
अंकतालिका
में
जो
हमारी
स्थिति
थी,
वह
हमें
एक
खराब
टीम
बनाती
है।
अंकतालिका
से
आपके
मूड
का
पता
नहीं
चलता
क्योंकि
आपने
पांच
या
छह
मैच
खेले
होते
हैं।
जरूरी
है
कि
आप
अपने
प्रोसेस
को
जारी
रखें
और
आगे
बढ़ते
जाएं।”
आज
के
मुकाबले
में
विराट
कोहली
ने
फाफ
के
साथ
मिलकर
पहले
विकेट
के
लिए
137
रनों
की
साझेदारी
की
थी
जिसमें
उन्होंने
47
गेंदों
पर
59
रन
बनाए
थे।
लेकिन
जितनी
तेज
शुरुआत
हुई
थी
उसके
हिसाब
से
पारी
को
अंजाम
नहीं
मिल
सका
क्योंकि
आरसीबी
ने
अंतिम
पांच
ओवर
में
केवल
44
रन
बनाए।
Recommended
Video

IPL
2023:
Virat
Kohli
ने
लगाई
Records
की
झड़ी,
IPL
में
इस
मामले
में
पूरा
किया
शतक
|
वनइंडिया
हिंदी
सिराज
ने
लॉकडाउन
को
माना
अपने
लिए
बड़ा
अहम,
इससे
पहले
होती
थी
खूब
पिटाई
कोहली
इसके
बारे
में
कहते
हैं,
“पहले
हॉफ
में
तेजी
के
साथ
चीजें
बदली
और
फाफ
ने
बहुत
अच्छी
बैटिंग
की।
हमने
अपनी
साझेदारी
को
और
लंबा
खींचने
की
सोची
थी
ताकि
हम
20
रन
एक्स्ट्रा
बना
सके।
7-8
ओवर
के
बाद
गेंद
थोड़ी
घिसनी
शुरू
हो
गई
थी
तो
हमने
अपनी
रणनीति
बदल
दी
और
बल्लेबाजी
को
गहराई
तक
ले
जाने
की
कोशिश
की।”
कोहली
कहते
हैं
कि
अगर
हम
थोड़ा
और
टिक
जाते
तो
190-200
रनों
के
आसपास
भी
बना
सकते
थे।
हमें
लगा
कि
175
का
स्कोर
भी
ठीक
है।
मैंने
अपने
साथियों
से
कहा
भी
था
कि
यह
पर्याप्त
स्कोर
है।
बता
दे
इस
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
पंजाब
किंग्स
की
टीम
18.2
ओवर
में
150
रन
बना
पाई
क्योंकि
मोहम्मद
सिराज
ने
4
ओवर
में
21
रन
देकर
दो
विकेट
लिए।
अब
आरसीबी
की
टीम
अपनी
ग्रीन
जर्सी
में
23
अप्रैल
को
होम
ग्राउंड
चिन्नास्वामी
पर
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
मुकाबला
करेगी
और
वहां
जीत
की
ओर
देखेंगे
ताकि
टॉप
4
में
अपनी
जगह
बना
सके।
English summary
IPL 2023: Virat Kohli wants to stick with team process, says point table does not reflect RCB reality
Source link