स्पोर्ट्स/फिल्मी

पंजाब के खिलाफ अर्धशतक मारने के बाद फाफ डुप्लेसी ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों स्कोर करना हुआ चुनौतीपूर्ण | pbks vs rcb punjab kings vs royal challengers bangalore faf du plessis virat kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल के मैच नंबर 27 में पंजाब किंग्स को 24 रन से हरा दिया। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरीपीबीकेएस को 18.2 ओवर में 150 रन पर आउट कर दिया।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News
Faf du Plessis


PBKS
vs
RCB:

इंडियन
प्रीमियर
लीग
के
16वें
सीजन
के
27वें
मुकाबले
में
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
ने
पंजाब
किंग्स
के
खिलाफ
24
रनों
से
जीत
दर्ज
की
है।
पंजाब
किंग्स
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया।
बल्लेबाजी
करने
उतरी
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
ने
20
ओवर
में
चार
विकेट
के
नुकसान
पर
177
रन
बनाए।
टीम
को
तूफानी
शुरुआत
देते
हुए
फाफ
डुप्लेसी
ने
56
गेंद
में
84
रन
की
पारी
खेली।
पीबीकेएस
के
खिलाफ
अर्धशतक
मारने
के
बाद
फाफ
डुप्लेसी
ने
बताया
कि
गेंद
पुरानी
होते
ही
स्कोर
करना
चुनौतीपूर्ण
हो
गया।


इंपैक्ट
प्लेयर
के
रूप
में
डुप्लेसी
ने
खेली
शानदार
पारी

दूसरी
पारी
के
दौरान
स्टार
स्पोर्ट्स
से
बात
करते
हुए
डुप्लेसी
ने
कहा
कि,
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
खिलाफ
पसलियों
में
चोटिल
लगने
के
कारण
मोहाली
में
पीबीकेएस
के
खिलाफ
बल्लेबाजी
करने
का
विकल्प
चुना।
वहीं
विराट
कोहली
ने
डु
प्लेसिस
की
जगह
आरसीबी
की
कप्तानी
संभाली।
दूसरी
पारी
में
विजयकुमार
वैशाख
की
जगह
पर
डुप्लेसी
इंपैक्ट
प्लेयर
के
तौर
पर
मैच
खेलते
नजर
आए।
हालांकि
वह
फील्ड
पर
नजर
नहीं
आए
थे।


बल्लेबाजी
करते
समय
विकेट
थोड़ा
धीमा
रहा-
डुप्लेसी
फाफ
डुप्लेसी
ने
कहा
कि,
मैंने
कुछ
खिलाड़ियों
को
ऐसा
करते
देखा
है,
जहां
वे
बल्लेबाजी
तो
करते
हैं,
लेकिन
फील्डिंग
नहीं
करते।
तो
मैंने
सोचा
कि
मैं
इसे
आजमाउंगा।
पिछले
मैच
में
जब
में
फील्ड
पर
था,
तब
मैंने
डाइव
लगाई,
जिसके
कारण
पसलियों
में
चोट
लग
गई।
चोट
के
बाद
दौड़ते
समय
दर्द
काफी
बढ़ने
लगा।
दक्षिण
अफ्रीकी
खिलाड़ी
ने
कहा
कि,
बल्लेबाजी
करते
समय
विकेट
थोड़ा
धीमा
था
और
जब
गेंद
पुरानी
हो
जाती
थी
तो
यह
और
सख्त
हो
जाती
थी।


विराट
कोहली
और
डु
प्लेसिस
की
जोड़ी
ने
की
बड़ी
साझेदारी

डुप्लेसी
और
कोहली
ने
मोहाली
के
पीसीए
स्टेडियम
में
आरसीबी
की
सबसे
बड़ी
साझेदारी
दर्ज
करते
हुए
पहले
विकेट
के
लिए
137
रन
जोड़े।
डुप्लेसी
ने
कहा
कि,
‘मुझे
लगता
है
कि
यह
एक
सामान्य
दिन
का
खेल
है
जब
आप
इस
तरह
की
जगहों
पर
आते
हैं।
विकेट
थोड़ा
धीमा
था,
एक
बार
जब
गेंद
की
सख्त
परत
चली
गई
और
यह
नरम
हो
गई,
तो
यह
काफी
चुनौतीपूर्ण
हो
गई,
डुप्लेसी
ने
कहा
कि
वह
नए
इम्पैक्ट
प्लेयर
नियम
के
कारण
बल्लेबाजी
करने
में
सक्षम
थे
और
अगर
नया
नियम
नहीं
होता
तो
वह
अपनी
टीम
की
मदद
नहीं
कर
पाते।

ये भी पढ़ें- RCB कप्तान के रूप में कोहली की वापसी पर खुशी से झूम उठे फैंस, सोशल मीडिया पर दी शानदार प्रतिक्रियाये
भी
पढ़ें-
RCB
कप्तान
के
रूप
में
कोहली
की
वापसी
पर
खुशी
से
झूम
उठे
फैंस,
सोशल
मीडिया
पर
दी
शानदार
प्रतिक्रिया


नए
नियम
के
कारण
मिला
बल्लेबाजी
करने
का
मौका

डुप्लेसी
ने
बताया
कि
उन्हें
मुझे
सात
दिन
के
आराम
के
लिए
कहा
गया
था,
लेकिन
नए
नियम
के
कारण
मैं
बल्लेबाजी
कर
सकता
हूं।
मैं
बल्लेबाजी
के
साथ
ठीक
हूं,
क्योंकि
यह
मेरा
राइट
साइड
है।
अगर
नया
नियम
नहीं
होता
तो
शायद
आज
ये
मुमकिन
नहीं
होता।
हां,
मैं
अगला
मैच
खेलूंगा
और
शायद
मैं
फिर
से
फील्डिंग
शुरू
कर
सकूं।’
दरअसल,
कोहली
और
डुप्लेसी
की
जोड़ी
ने
आरसीबी
के
लिए
ओपनिंग
करते
हुए
पांचवीं
सबसे
बड़ी
साझेदारी
की
है।
दोनों
ने
इस
सीजन
में
एकसाथ
मिलकर
कुल
473
रन
जोड़े
हैं।
इस
लिस्ट
में
दूसरे
नंबर
पर
जोस
बटलर
और
यशस्वी
जायसवाल
की
जोड़ी
है।

English summary

pbks vs rcb punjab kings vs royal challengers bangalore faf du plessis virat kohli


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!