Aaj Ka IPL Match: पंजाब किंग्स पर भारी पड़े मोहम्मद सिराज, आरसीबी की 24 रनों से शानदार जीत | Aaj ka ipl match: RCB beats Punjab Kings by 24 runs, Mohammed Siraj takes 4 wicket

PBKS vs RCB Match in Hindi: आज के मुकाबले में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पंजाब किंग्स पर कहर बनकर टूटी और आरसीबी ने फिर से आईपीएल 2023 में जीत की राह पकड़ ली है।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IPL
2023
in
Hindi:
आईपीएल
2023
में
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
की
टीम
ने
जीत
की
राह
पर
वापसी
करते
हुए
मोहाली
के
पीसीए
क्रिकेट
स्टेडियम
में
मेजबान
पंजाब
किंग्स
को
हरा
दिया
है।
आईपीएल
2023
के
27वें
मुकाबले
में
पंजाब
किंग्स
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
था।
इसके
जवाब
में
विराट
कोहली
और
फाफ
डु
प्लेसिस
की
जोड़ी
ने
पहले
विकेट
के
लिए
137
रन
बना
दिए
और
आरसीबी
ने
20
ओवर
में
4
विकेट
के
नुकसान
पर
174
रन
बनाए।
टारगेट
का
पीछा
करने
उतरी
पंजाब
किंग्स
की
टीम
18.2
ओवर
में
150
पर
सिमट
गई।
पंजाब
किंग्स
अपने
नियमित
कप्तान
शिखर
धवन
के
बगैर
खेल
रही
है
जिसके
चलते
ओपनिंग
में
अथर्व
तैद
आए
लेकिन
वे
मोहम्मद
सिराज
की
गेंद
पर
केवल
4
रन
बनाकर
एलबीडब्ल्यू
आउट
हो
गए।
पिछले
कुछ
मैचों
में
अपनी
बल्लेबाजी
के
जलवे
दिखाने
वाले
मैथ्यू
शार्ट
को
भी
वानिंदू
हसारंगा
ने
बोल्ड
कर
दिया।
ऐसे
में
आईपीएल
के
इस
सीजन
का
पहला
मुकाबला
खेल
रहे
लियाम
लिविंगस्टोन
पर
बड़ी
जिम्मेदारी
थी
लेकिन
मोहम्मद
सिराज
ने
उनको
भी
पगबाधा
कर
दिया।
लियाम
सिराज
की
गेंद
पर
आगे
बढ़कर
खेलने
के
प्रयास
में
चूक
गए
लेकिन
मैदानी
अंपायर
ने
इसको
नॉट
आउट
दिया।
सिराज
के
कॉन्फिडेंस
को
देखने
के
बाद
विराट
कोहली
ने
रिव्यू
किया
जो
बिल्कुल
सही
साबित
हुआ।
IPL
2023
में
सब
पर
भारी
फाफ
और
कोहली
की
क्लास,
RCB
की
ये
ओपनिंग
जोड़ी
है
सुपरहिट
लिविंगस्टोन
2
ही
रन
बना
सके।
इसके
बाद
हरप्रीत
सिंह
भाटिया
भी
13
रन
बनाकर
रन
आउट
हो
गए।
इस
दौरान
प्रभसिमरन
सिंह
ने
एक
छोर
थाम
रखा
था
लेकिन
कप्तान
सैम
करन
भी
एक
और
रन
आउट
के
तौर
पर
पवेलियन
लौट
गए।
उनको
वानिंदु
ने
चलता
किया।
लगातार
दो
रन
आउट
के
बाद
पंजाब
पूरी
तरह
बिखर
गई।
इस
टीम
को
और
भी
करारा
झटका
तब
लगा
जब
पिछले
मैचों
में
निचले
क्रम
पर
बढ़िया
हिटिंग
करने
वाले
शाहरुख
खान
भी
केवल
7
रन
बनाकर
हसरंगा
की
बॉल
पर
स्टंप
हो
गए।
इससे
पहले
पर्नल
ने
30
गेंदों
पर
46
रनों
की
प्रभसिमरन
की
पारी
का
अंत
कर
दिया
था।
जितेश
ने
मैच
रोचक
बनाया-
जब
लगा
कि
मैच
में
जान
नहीं
बची
है
तो
कीपर
जितेश
शर्मा
ने
सीजन
में
पहली
बार
बल्ला
चलाया
और
मामला
रोचक
बन
गया।
इस
दौरान
17वें
ओवर
की
अंतिम
गेंद
पर
उनका
कैच
विराट
कोहली
ने
छोड़
दिया।
तब
तक
जितेश
तेज
40
रन
कर
चुके
थे।
सिराज
की
मार-
लेकिन
सिराज
ने
सुनिश्चित
किया
कि
कोई
उलटफेर
ना
हो।
उन्होंने
18वें
ओवर
में
दो
विकेट
लिए।
सिराज
ने
4
ओवर
में
21
देकर
4
विकेट
लिए।
जितेश
ने
30
गेंदों
पर
46
रनों
की
पारी
खेली।
English summary
Aaj ka ipl match: RCB beats Punjab Kings by 24 runs, Mohammed Siraj takes 4 wicket
Source link