सोलापुर के बांस उत्पादों की राज्यभर में डिमांड! पुराने फैशन में आधुनिकता की झलक

सोलापुर: इन दिनों पुराना फैशन फिर से लोकप्रिय हो रहा है. चाहे कपड़े हों या घरेलू सामान, लोग अब पारंपरिक स्पर्श को अधिक पसंद कर रहे हैं. इसी प्रवृत्ति के साथ बांस के उत्पादों की भी काफी मांग बढ़ी है. इस मांग को देखते हुए कई कारीगर अपनी कला से अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं.
सोलापुर के बांस कारीगर
सोलापुर की महिला कारीगर सुरेखा वडातिले बांस के इन उत्पादों को आधुनिक स्पर्श देती हैं. उन्होंने बांस से 10 से 12 अलग-अलग तरह की कलाकृतियां बनाकर बाजार में अपनी पहचान बनाई है. ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए वे बांस से विभिन्न उत्पाद बनाती हैं. सुरेखा जूना बोरमानी नाका की रहने वाली हैं.”
सोलापुर का बांस उत्पाद
सोलापुर में उत्पादित बांस के उत्पादों की पूरे राज्य में मांग है. हालांकि, अब इन वस्तुओं को बनाने और बेचने वाले कारीगर बहुत कम रह गए हैं. कारीगरों के लिए ग्राहकों की बदलती जरूरतों के अनुसार नए उत्पाद तैयार करना और उन्हें बाजार में पसंदीदा बनाना एक चुनौती है.
बाजार में नए उत्पाद की बढ़ रही मांग
“टोकरियाँ, सूप, दरी, प्रसाद ट्रे, और छोटी दरी जैसी वस्तुओं को दिए गए आधुनिक स्पर्श के कारण इनकी मांग आज भी बनी हुई है. आधुनिक युग में ये वस्तुएँ नए रूप में बिकने लगी हैं. सुरेखा कहती हैं कि जैसे-जैसे हमने समय के साथ उत्पादों में बदलाव किया है, बाजार में इन नए उत्पादों की मांग भी बढ़ गई है.”
Tags: Bamboo Products, Local18, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 19:11 IST
Source link