अजब गजब

Multibagger Stock : 3 साल में ढाई गुना बढ़ा दिया पैसा, रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर पर ब्रोकरेज भी बुलिश

हाइलाइट्स

टाइटन पर निवेशकों से लेकर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है.
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने टाइटन स्टॉक के टार्गेट प्राइस को बढ़ाया.
कंपनी कारोबार के अगले 5 साल में बढ़कर 3.3 गुना होने का भी अनुमान.

नई दिल्‍ली. टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन का शेयर (Titan Share) लगातार निवेशकों को जोरदार मुनाफा दे रहा है. पिछले तीन वर्षों में ही यह स्‍टॉक निवेशकों के पैसे को ढाई गुना बढ़ा चुका है. भारतीय स्‍टॉक मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के इस फेवरेट स्‍टॉक में उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला ने भी अब अपना हिस्‍सा बढ़ाया है. इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक (Multibagger Stock) पर निवेशकों से लेकर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है. ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने ग्रोथ के संकेतों को देखते हुए टाइटन स्टॉक के लिए अपने टार्गेट प्राइस को बढ़ा दिया है.

लेंसकार्ट के द्वारा हाल में जुटाए फंड को नजर में रखते हुए सीएलएसए ने टाइटन के आईकेयर कारोबार का आकार 1.9 अरब डॉलर माना है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी कारोबार के अगले 5 साल में बढ़कर 3.3 गुना होने का भी अनुमान दिया है. इन संकेतों की वजह से ही स्टॉक का लक्ष्य बढ़ाया गया है. सीएलएसए ने स्टॉक में अपनी बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका नया टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 3150 कर दिया है. यानि ब्रोकरेज का मानना है कि वर्तमान स्‍तर से इस स्‍टॉक में आने वाले समय में 22 फीसदी उछाल आ सकता है.

ये भी पढ़ें-  Multibagger stock : सालभर में किया पैसा डबल, अब भी तेजी सवार, क्‍या आप लगाएंगे वारे-न्‍यारे करने वाले शेयर में पैसे?

शेयर प्राइस हिस्‍ट्री
बुधवार को टाइटन का स्टॉक करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ 2566 के स्तर पर बंद हुआ है. बीते एक साल का प्रदर्शन देखें तो निवेशक फायदे में हैं लेकिन फायदा सीमित ही है. साल भर में इस शेयर में 3 फीसदी की तेजी आई. साल 2023 में इस शेयर ने अभी तक फ्लेट कारोबार किया है. यानी इसमें ज्‍यादा घटत-बढ़त नहीं हुई है. पिछले 6 महीनों में इस शेयर में 2.49 फीसदी की गिरावट आई है.
हालांकि, पिछले एक महीने में इस शेयर ने गति पकड़ी है और इसमें 4.31 फीसदी की तेजी आई है. 17 अप्रैल 2020 में टाइटन शेयर की कीमत 975 रुपये थी. आज यह 2566 रुपये पर बंद हुआ है. इस तरह तीन साल में यह शेयर ढाई गुना बढ़ चुका है. वहीं, पांच साल में इस शेयर में 168 फीसदी की तेजी आई है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Multibagger stock, Stock market, Stock tips


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!