मध्यप्रदेश

रीवा-इतवारी, नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे पीएम मोदी | PM Modi will flag off Rewa-Itwari, Nainpur-Chhindwara train

जबलपुर38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा-जबलपुर से इंदौर के लिए चलने वाली वंदेभारत ट्रेन को लेकर जो भी कयास लगाए जा रहे थे, उसमें अब पूर्णतः विराम लग गया है। वंदेभारत ट्रेन चलाने को लेकर रेल अधिकारियों ने भी चुप्पी साध ली है। इसके अलावा जबलपुर और रीवा के जनप्रतिनिधि भी इस पर कुछ भी कहने को तैयार नही है। आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष ट्रेन रीवा से नागपुर के बीच चलने वाली रीवा-इतवारी और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रीवा से नागपुर के लिए ट्रेन सातों दिन उपलब्ध होगी। रीवा से नागपुर ट्रेन चलाने का मुख्य उद्देश्य बीमार लोगों को सुविधाजनक यात्रा कराना है। हालांकि वंदेभारत ट्रेन को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नही है, वही सूत्र बताते है कि अभी वंदेभारत ट्रेन को रीवा से नही चलाया जाएगा।

वंदेभारत ट्रेन को लेकर जिस तरह की चर्चा चल रही थी कि जबलपुर-इंदौर तीन दिन और रीवा-इंदौर तीन दिन यह ट्रेन चलेगी, पर फिलहाल अभी रेलवे वंदेभारत ट्रेन को चलाने को तैयार नही है। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन के ना ही कोच अभी पहुंचे है और ना ही इसके लिए तैयारी की गई है। जबलपुर मंडल के डीसीएम सुनील श्रीवास्तव का कहना है कि वंदेभारत ट्रेन को लेकर अभी किसी तरह की जानकारी नही है, यह जरूर है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा- इतवारी और नैनपुर- छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। रीवा-इतवारी ट्रेन रीवा से सतना कटनी, जबलपुर होते हुए नागपुर पहुंचेगी, रीवा से सतना के बीच की दूरी करीब 780 किमी है, इसका शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा, जिससे यात्री भविष्य की यात्रा के लिए रिजर्वेशन करा सकें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को विंध्य दौरे पर आ रहे हैं, पीएम मोदी रीवा में होने वाले पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल होंगे, इसी बीच पीएम मोदी द्वारा रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का शुभारंभ किए जाने की सूचना भी आई है। वंदेभारत ट्रेन को लेकर रेलवे से जुड़े सूत्रों बताते है कि यह ट्रेन जबलपुर से इंदौर के बीच ही चलेगी। रीवा से इंदौर के बीच ट्रेन चलाने में न सिर्फ तकनीक समस्या है, बल्कि अभी तक इसे चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड और प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई दिशा निर्देश भी जारी नहीं हुए हैं। 24 अप्रैल को रीवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर रेलवे ने अपने स्तर पर सभी तैयारियां कर ली है, लेकिन रेलवे अधिकारियों की चली बैठक में यह बात सामने आई है, रीवा से शुरू हो रही रीवा-इतवारी समेत नैनपुर- छिंदवाड़ा ट्रेन का शुभारंभ कार्यक्रम भी स्टेशन की बजाए रीवा के मुख्य आयोजन स्थल एसएएफ मैदान वर्चुअली करेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!