RR vs LSG: मेयर्स की फिफ्टी के बाद राजस्थान की वापसी, लखनऊ को 154 पर रोका | IPL 2023 RR vs LSG Lucknow Super Giants scored 154 runs Kyle Mayers hit fifty

RR vs LSG Score in Hindi: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे काइल मेयर्स का जलवा देखने को मिला।
Cricket
oi-Naveen Joshi

RR
vs
LSG:
आईपीएल
में
जयपुर
के
सवाई
मानसिंह
स्टेडियम
में
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
की
बेहतरीन
शुरुआत
के
बाद
राजस्थान
रॉयल्स
ने
वापसी
की।
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
ने
7
विकेट
पर
154
रनों
का
स्कोर
खड़ा
किया।
काइल
मेयर्स
ने
अर्धशतक
जमाया।
टॉस
हारकर
पहले
बल्लेबाजी
करने
के
लिए
मैदान
पर
लखनऊ
के
लिए
केएल
राहुल
और
काइल
मेयर्स
आए।
दोनों
को
ही
नई
गेंद
के
सामने
खेलते
हुए
थोड़ी
परेशानी
का
सामना
करना
पड़ा।
केएल
राहुल
के
दो
कचिः
भी
छूटे।
बाद
में
दोनों
बल्लेबाजों
ने
धमाकेदार
अंदाज
में
बल्लेबाजी
की।
काइल
मेयर्स
और
केएल
राहुल
ने
आँखें
जमने
के
बाद
ताबड़तोड़
अंदाज
में
बैटिंग
की।
दोनों
ने
मिलकर
पहले
विकेट
के
लिए
82
रनों
की
बड़ी
भागीदारी
की।
इस
बीच
केएल
राहुल
32
गेंदों
में
39
के
निजी
स्कोर
पर
होल्डर
का
शिकार
बने।
उनके
बाद
आयुष
बदोनी
1
रन
बनाकर
बोल्ट
की
गेंद
पर
चलते
बने।
केएल
राहुल
ने
जड़ा
103
मीटर
का
लंबा
छक्का,
पति
को
चीयर
करने
ग्राउंड
पहुंची
अथिया
शेट्टी
काइल
मेयर्स
ने
एक
छोर
पर
खड़े
होकर
बल्लेबाजी
की।
हालांकि
वह
ज्यादा
तेज
खेलने
में
असमर्थ
रहे
लेकिन
फिफ्टी
जड़ने
में
सफल
रहे।
काइल
मेयर्स
को
अर्धशतक
के
तुरंत
बाद
अश्विन
ने
क्लीन
बोल्ड
कर
वापस
पवेलियन
की
राह
दिखा
दी।
मेयर्स
ने
42
गेंदों
में
51
रनों
की
पारी
खेली।
मेयर्स
के
आउट
होने
पर
लखनऊ
की
पारी
धीमी
पड़
गई।
अंत
में
मार्कस
स्टोइनिस
ने
21
और
निकोलस
पूरन
ने
28
रन
बनाए
और
टीम
को
154
तक
पहुँचाया।
राजस्थान
रॉयल्स
के
लिए
रविचंद्रन
अश्विन
ने
सबसे
ज्यादा
2
विकेट
झटके।
उनके
अलावा
ट्रेंट
बोल्ट,
जेसन
होल्डर
और
संदीप
शर्मा
को
1-1
विकेट
मिला।
दोनों
टीमों
की
प्लेइंग
इलेवन
राजस्थान
रॉयल्स:
संजू
सैमसन
(कप्तान),
जोस
बटलर,
यशस्वी
जायसवाल,
ध्रुव
जुरेल,
शिमरॉन
हेटमायर,
रियान
पराग,
जेसन
होल्डर,
रविचंद्रन
अश्विन,
युजवेंद्र
चहल,
ट्रेंट
बोल्ट,
संदीप
शर्मा।
लखनऊ
सुपर
जायंट्स:
केएल
राहुल
(कप्तान),
काइल
मेयर,
दीपक
हु्ड्डा,
क्रुणाल
पंड्या,
निकोलस
पूरन,
मार्कस
स्टोइनिस,
आयूष
बदोनी,
रवि
बिश्नोई,
आवेश
खान,
नवीन
उल
हक,
युद्धवीर
सिंह
चरक।
Recommended
Video

IPL
2023:
Arjun
Tendulkar
और
Nepotism
पर
बोली
Preity
Zinta,
Sara
Tendulkar
भी
भावुक
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 RR vs LSG Lucknow Super Giants scored 154 runs Kyle Mayers hit fifty
Source link