देश/विदेश

15 रुपए में समोसे बेचता है ये दिव्यांग, बनना चाहता है IAS अफसर, VIDEO में देखें हौसले की कहानी

Viral News. ‘सपना’ हर कोई देखता है लेकिन विरले ही है जो उसे पूरा करने के उसे प्रबल इच्छा में बदल पाते हैं. हमारे पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न अब्दुल कलाम का कथन है कि ‘सपने वो नहीं होते हैं जो नींद में देखे जाते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते हैं.’ एक ऐसे ही प्रबल शक्ति और मजबूत सपने को लेकर अपने जीवन की बाधाओं से लड़ते हुए युवक की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो जिसे देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे. दरअसल यह वीडियो नागपुर के एक शख्स का है जो व्हीलचेयर पर बैठ कर समोसे बेचता है. जब वजह मालूम चली तो वीडियो बनाने वाला शख्स भी एक पल के सन्न हो गया था. ये वायरल वीडियो फ़ूड ब्लॉगर गौरव वासन ने बनाया है. 

यूट्यूबर गौरव वासन के YouTube Swad Official नाम के पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वहीं, वीडियो जिस शख्स की उसका नाम सूरज है और उसने नागपुर यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई की है. क्लिप में सूरज को अपनी व्हीलचेयर पर 15 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से समोसा बेचते हुए देखा जा सकता है. उसे अच्छी नौकरी नहीं मिल पाने के कारण उन्होंने समोसे बेचना शुरू किया. उन्होंने बताया कि समोसे से कमाए पैसे का उपयोग वह आईएएस बनने के लिए करेंगे. सूरज दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक समोसा बेचता है. वहीं, गौरव ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘वह सिविल सर्विसेज की पढ़ाई के लिए समोसा बेचते हैं, आइए उनकी मदद करें”

Tags: Instagram video, Nagpur news, Viral video news




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!