एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी | Arrest the robbers, traders will stop business and sit on dharna, memorandum submitted to the SHO in the name of SP: Increasing crime in Dinara

- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Arrest The Robbers, Traders Will Stop Business And Sit On Dharna, Memorandum Submitted To The SHO In The Name Of SP: Increasing Crime In Dinara
शिवपुरी42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बीते दिनों दो लूट की वारदात हुई थीं। लूट की वारदात में बदमाशों का प्रयास एक घटना में सफल रहा था लेकिन दूसरी घटना में व्यापारी की सजगता से लूट की वारदात नहीं हो पाई। लेकिन दिनारा थाना पुलिस दोनों ही मामलों में बदमाशों को पकड़ने में नाकामयाब रही।
इसी से नाराज दिनारा के व्यापरियों ने बुधवार को एसपी के नाम थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा। नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपियों को तीन दिन के भीतर गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके साथ ही नाराज व्यापारियों ने अल्टीमेटम दिया कि यदि तीन दिनों के भीतर आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो व्यापार मंडल के सदस्य अपने अपनी दुकानों को बंद कर धरने पर बैठ जाएंगे।
सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी नहीं पकड़े गए आरोपी
बता दें कि 14 अप्रैल को दिनारा कस्बे के रहने वाले गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज गेडा के साथ 20 लाख रूपये की लूट का प्रयास और गोली मारकर जान से मारने की कोशिश की गई थी। इससे पहले 10 फरवरी को गल्ला व्यापारी चतुर्भुज कंथरिया की दुकान से पेटी से चार लाख रूपये निकाल कर ले गए गए थे। यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इन दोनों घटनाओं के आरोपी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं। इसी के चलते व्यापारियों में रोष है।


Source link