The body of an RPF jawan was found on the railway track in Rewa | रीवा में रेलवे ट्रैक पर मिला आरपीएफ जवान का शव: शव के पास पड़े दस्तावेज से हुई मृतक की पहचान – Rewa News

रीवा में रेलवे ट्रैक के किनारे आरपीएफ जवान का सिर कटा शव मिला है। घटना डभौरा रेलवे स्टेशन की है। पुलिस के मुताबिक घटना का कारण अभी अज्ञात है। मामले की जांच की जा रही है।
.
घटना की खबर मिलते ही डभौरा पुलिस और जीआरपी की टीम रीवा मौके पर पहुंची। जहां शव की पहचान आरपीएफ जवान के रूप में की गई। हालांकि घटना कैसे और किन परिस्थितियों में हुई,यह अभी पता नहीं लग पाया है।
फिलहाल मामला रेलवे से जुड़ा होने के कारण जीआरपी ने भी इसे जांच में लिया है। शव के पास से मिले दस्तावेजों की मदद से म्रतक की पहचान आरपीएफ जवान रवि शंकर पिता राम प्रताप उर्फ गुलन निवासी डभौरा पूर्वा के रूप में की गई है।
पुलिस व जीआरपी ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये संजय गांधी अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर आरपीएफ जवान की मौत की सही वजह जानने की कोशिश कर रही है।
Source link