वाइन शॉप वर्कर को 4 बाइक सवारों ने मारी गोली: घायल गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर; आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जिले में आए दिन गोलीबारी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। इस वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला मंगलवार दोपहर का है। जहां एक वाइन शॉप वर्कर को अवैध शराब बेचने वाले ब्लैकरों ने उसे गोली मार दी। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर हालत में उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम टुरया क्षेत्र की है। जहां दो बाइक पर सवार चार ब्लैकर (अवैध शराब बेचने वाले हमलावरों) ने पुरानी बुराई के चलते वाइन शॉप के कर्मचारी को पीठ में गोली मार दी। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जिसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया।
मामले में घायल युवक दीपेंद्र सिंह बुंदेला छतरपुर के गठेवरा गांव में रहने वाला और भाजपा नेता का भाई है। जिसके पीठ पर गोली लगी है। घटना की जानकारी लगाने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना और मामले जांच में जुट गई है। साथ ही हत्या के प्रयास की धाराओं में 4 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।