मध्यप्रदेश

Journalists honored with Outstanding Journalism Award | उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित हुए पत्रकार: श्रेष्ठ को चुनना और फिर उन्हें मंच पर लाकर सम्मान देना बहुत बड़ी उपलब्धि – मंत्री काश्यप – Ratlam News

किसी भी नए काम को प्रारंभ करना तो आसान है परंतु उसे निरंतरता से चलाते रहना बहुत मुश्किल है जिसे रतलाम प्रेस क्लब ने सच कर दिखाया है। अपने ही साथियों के बीच से श्रेष्ठ को चुनना और फिर उन्हें मंच पर लाकर सम्मानित करना ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है

.

यह बात प्रदेश के केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने रविवार को रतलाम प्रेस क्लब द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान (द्वितीय) “पत्रकारिता के भाल पर उत्कृष्टता का तिलक” समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही।

केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप व अन्य अतिथियों के साथ सम्मानित पत्रकार।

मंत्री काश्यप ने कहा कि पत्रकारिता का मूल आधार है समाचार। लेकिन समाचार क्या है, क्या जानना आवश्यक है, समाज में जागृति आए, बुराईयो को उजागर करने के साथ-साथ अच्छाईयों को सामने लाना ये काम रतलाम के लिए पत्रकारों ने एक अलग मुकाम पर ले जाकर खड़ा कर दिया है।

कार्यक्रम कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं समाजसेवी प्रवीण सोनी भी विशेष रुप से मौजूद रहे।

रतलाम प्रेस क्लब द्वारा लगातार दूसरे वर्ष उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान समारोह जेएमडी पैलेस में रखा गया। समारोह में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, डिजिटल मीडिया के पत्रकारों की तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ खबरों के आधार चयन कर नगद राशि, ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया। निर्णायक के रूप में पत्रकार ललित उपमन्यु, सुधीर गोरे, हर्षवर्धन प्रकाश, सचिन बोंदरिया समेत संस्था अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी, सचिव यर्श शर्मा बंटी मंचासीन रहे।

इन्हें मिले पुरस्कार

प्रिंट मीडिया श्रेणी में कमल सिंह जादव को स्व. अमृत नलवाया स्मृति पुरस्कार, शिवेंद्र दुबे को स्व. तेजमल लोढ़ा स्मृति पुरस्कार, विकल्प मेहता को स्व. पारस मूणत स्मृति पुरस्कार दिया गया।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सुधीर जैन को स्व. रामनाथ शुक्ल स्मृति पुरस्कार, अमित निगम को स्व. रविंद्र भट्ट स्मृति पुरस्कार, साजिद खान और राजेंद्र केलवा को स्व. शांतिलाल कांठेड़ स्मृति पुरस्कार दिया।

डिजिटल मीडिया श्रेणी में असीम राज पांडेय को स्व. रमेश शर्मा स्मृति पुरस्कार, नीरज कुमार शुक्ला को स्व. कैलाश बरमेचा स्मृति पुरस्कार और केके शर्मा और दिव्यराज सिंह राठौर को स्व. इंदरमल कटारिया स्मृति पुरस्कार दिया।

सामाजिक सरोकार पर स्व. लक्ष्मीदेवी मूणत स्मृति पुरस्कार सौरभ कोठारी ने जीता। फोटोग्राफी में स्वदेश शर्मा ने भगवतीलाल केलवा स्मृति पुरस्कार जीता। ग्रामीण पत्रकारिता में स्व. ओमप्रकाश दवे स्मृति पुरस्कार वीरेंद्र त्रिवेदी ने प्राप्त किया। संस्था की ओर से स्व. बीएल मीणा एवं स्व. वंदना मीणा स्मृति में वरिष्ठ पत्रकार और संस्थापक सदस्य रहे शरद जोशी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया।

वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया।

वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया।

रतलाम के पत्रकार एक्टिव – कलेक्टर

कलेक्टर राजेश बाथम ने कहा कि रतलाम में पत्रकार इतने एक्टिव हैं जो समस्याओं को तत्काल उजागर करते हैं। इससे हमें भी कई बार इनका निराकरण समय रहते करने में मदद मिलती है। हमें ये बहुत कम देखने को मिला है।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि रतलाम के पत्रकार इतने संगठित होकर एक ग्रुप के रूप में इतनी एकता रखते हैं ये भी अपने आप में अनूठी बात है। डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के इस दौर में जहां ब्रेकिंग और तत्काल का इतना प्रेशर है, वहां भी इतनी जिम्मेदारी के साथ खबर प्रेषित करना पुरस्कार ही है।

कल्याण कोष के लिए मिली राशि

समारोह में मंत्री काश्यप ने पत्रकार कल्याण कोष के लिए ढाई लाख रूपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि हर जिले में शासन से पत्रकार सहायता मांगते हैं, लेकिन रतलाम एक मात्र शहर है जिन्होंने शासन से सहायता नहीं मांगी बल्कि अपने दम पर अपने साथियों के लिए कल्याण कोष स्थापित कर लिया है। इस दौरान जवाहर व्यायाम शाला और अंबर परिवार की ओर से सूरज जाट और गौरव जाट ने भी 1 लाख रुपए देने की घोषणा की।

जीती राशि कल्याण कोष में दी

दिवंगत पत्रकार साथियों के नाम पर अवार्ड देने के साथ ही परिजनों को भी मंच पर बुलाया गया। लाईफटाईम अवार्ड प्राप्त करने वाले पत्रकार शरद जोशी ने पत्रकार कल्याण कोष के लिए राशि प्रदान की।

असीमराज पांडेय ने अपनी बहन अंशु पांडेय की स्मृति एवं शिवेंद्र दुबे ने भी पुरस्कार में प्राप्त राशि अपनी माता जी की स्मृति में कल्याण कोष के लिए प्रदान की।

ये रहे मौजूद

समारोह में निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, समाजसेवी ललित दख, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपल्व जैन, एमआईसी सदस्य, भगतसिंह भदौरिया, गोविंद काकानी, पवन सोमानी, मयूर पुरोहित, निलेश गांधी, निमिष व्यास, यतेंद्र भारद्वाज, मनीष शर्मा, मोहन मुरलीवाला, जयेश राठौर, अनुज शर्मा, शैलेंद्र सिंह अठाना, गजेंद्र सिंह राठौर, त्रिभुवनेश भारद्वाज, सुनील पारिख, सुनील जैन, पंडित संजय शिवशंकर दवे, डॉ. दिनेश भूरिया आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। संचालन अदिति मिश्रा और दिव्यराज सिंह राठौर ने किया। आभार कोषाध्यक्ष राजेंद्र केलवा ने माना।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!