Indian coach Pravin Hingnikar victim of car accident wife died on the spot | कार हादसे का शिकार हुए भारतीय कोच, मौके पर हुई पत्नी की मौत

Car Accident
भारत में आए दिन कार दुर्घटना की खबरे सामने आती रहती हैं। इसी बीच एक भारतीय कोच भी कार दुर्घटना में बूरी तरह से घायल हो गए हैं। इस हादसे में वह बूरी तरह से घायल हो गए हैं। तेज रफ्तार कारों के बीच हुई टक्कर की तस्वीरें बेहद दर्दनाक हैं। इस कार दुर्घटना एक मौत भी हुई है। ये कार रणजी क्रिकेट कोच प्रवीण हिंगनिकर की है।
पत्नी ने गंवाई जान
प्रवीण हिंगनिकर एक भयानक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जब एक तेज रफ्तार कार ने आयशर को टक्कर मार दी। इस हादसे में हिंगणीकर की पत्नी सुवर्णा हिंगणीकर की मौके पर ही मौत हो गई। पुणे से नागपुर जाते समय बुलढाणा जिले में समृद्धि हाईवे के पास मेहकर पर हादसा हुआ। घायल हिंगणीकर को इलाज के लिए मेहकर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में हिंगणीकर की कार क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रवीण हिंगनिकर को हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में क्यूरेटर के रूप में चुना गया था।
हाल ही में भारतीय क्रिकेटर का भी हुआ था हादसा
टीम इंडिया के ऋषभ पंत भी हाल ही में एक कार हादसे का शिकार हुए थे। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए। ऋषभ इस हादसे में बूरी तरह से घायल हो गए थे। पिछले साल दिसंबर में हुए इस कार हादसे के बाद से ऋषभ पंत अभी तक क्रिकेट के मैदान पर नहीं लौट सके हैं। ऋषभ पंत कब तक पूरी तरह से फिट हो सकेंगे यह कह पाना बेहद मुश्किल है। इस होने वाले वर्ल्ड कप तक भी उनका लौट पाना मुश्किल नजर आ रहा है।