मध्यप्रदेश

घेराबंदी कर दो कारों समेत दो आरोपियों को दबोचा, 25 पेटी शराब की जब्त | Siege nabbed two accused including two cars, seized 25 cases of liquor

सागरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस गिरफ्त में शराब तस्करी के आरोपी।

सागर की सुरखी थाना पुलिस ने मढखेड़ा मार्ग पर घेराबंदी कर अवैध शराब तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो कार और 25 पेटी शराब जब्त की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस देखकर आरोपियों ने बचने के लिए हवाई फायर किया। लेकिन पुलिस पीछे नहीं हटी और आरोपियों को धरदबोचा। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

सुरखी थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोकलपुर तिराहा से मढखेड़ा रोड पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। मार्ग पर शराब की पल्टी एक वाहन से दूसरे वाहन में हो रही है। सूचना मिलते ही थाने से पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम मढखेड़ा रोड पर पहुंची। जहां दो कारें खड़ी थी। जिनमें से एक कार से दूसरी कार में शराब पल्टी की जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही आरोपियों ने पुलिस को आते देखा तो पुलिस को डराने और पकड़े जाने के डर से हवाई फायर किया। लेकिन पुलिस पीछे नहीं हटी। टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। कार्रवाई में पुलिस ने मौके से कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 9455 से 10 पेटी देशी लाल मसाला और कार क्रमांक एमपी 04 बीए 4138 से 15 पेटी अवैध शराब कीमती करीब 1.25 लाख रुपए जब्त की।

आरोपियों के कब्जे से जब्त कार।

आरोपियों के कब्जे से जब्त कार।

गौरझामर खपाने ले जा रहे थे शराब

वहीं आरोपी भूपेन्द्र पुत्र कुंअरसिंह राजपूत निवासी ग्राम खैजरामाफी और कृष्णा पुत्र ओमप्रकाश तिवारी निवासी ग्राम फूलबाग गौरझामर को गिरफ्तार किया है। आरोपी भूपेंद्र के पास से 32 बोर की रिवाल्वर व चार जिंदा कारतूस जब्त किए गए। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं कार और शराब जब्त कर थाने लाई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पथरिया जाट की कलाली से शराब लेकर गौरझामर जा रहे थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!