SRH vs MI: ग्रीन ने खेली पैसा वसूल पारी, तिलक वर्मा का जलवा बरकरार, मुंबई ने बनाए 192 रन | IPL 2023 MI vs SRH Today Match in Hindi: Cameron Green, Tilak Varma steal the show

MI vs SRH Today Match in Hindi: आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में आज सनराइजर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई इंडियंस टीम की पूरी हाईलाइट को आप यहां पढ़ सकते हैं।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IPL
2023
SRH
vs
MI
Match
in
Hindi:
आईपीएल
2023
में
आज
25वां
मुकाबला
मुंबई
इंडियंस
और
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
बीच
हो
रहा
है।
हैदराबाद
के
राजीव
गांधी
इंटरनेशनल
स्टेडियम
में
हो
रहे
इस
मुकाबले
में
मेजबान
टीम
ने
टॉस
जीतकर
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया।
एमआई
ने
इस
पारी
में
कैमरन
ग्रीन
,
तिलक
वर्मा
(37)
की
तूफानी
पारियों
के
अलावा
रोहित
(28)
और
ईशान
(38)
की
उपयोगी
पारियों
के
दम
पर
20
ओवर
में
5
विकेट
पर
192
रनों
का
स्कोर
बनाया।
मुंबई
इंडियंस
के
लिए
ओपन
करने
आए
रोहित
शर्मा
और
ईशान
किशन
की
जोड़ी
ने
एक
बार
फिर
आक्रामक
शुरुआत
दी
जहां
कप्तान
रोहित
शर्मा
फिर
से
अल्ट्रा
एग्रेसिव
अप्रोच
दिखाने
के
चक्कर
में
अपना
विकेट
जल्दी
गंवा
बैठे।
रोहित
ने
18
गेंदों
पर
28
रनों
की
पारी
खेली
और
6
चौके
लगाए।
इस
दौरान
वे
आईपीएल
में
6000
रन
पूरा
करने
वाले
चौथे
बल्लेबाज
भी
बन
गए।
रोहित
को
यह
रिकॉर्ड
बनाने
के
लिए
आज
केवल
14
रनों
की
दरकार
थी।
अब
वे
विराट
कोहली,
शिखर
धवन
और
डेविड
वॉर्नर
के
क्लब
में
शामिल
हो
चुके
हैं।
रोहित
की
पारी
के
बाद
नंबर
3
पर
आए
कैमरन
ग्रीन
ने
ईशान
किशन
के
साथ
पारी
को
आगे
बढ़ाया।
IPL
2023:
दो
दिल
मिले
और
बन
गया
इंडिया,
RCB
vs
CSK
मैच
के
बाद
कोहली
की
पोस्ट
हुई
वायरल
इस
दौरान
दोनों
ही
बल्लेबाजों
को
गेंदबाजी
का
सामना
करने
में
थोड़ी
दिक्कत
आई।
इसी
बीच
ईशान
किशन
अपने
4000
T20
पूरे
कर
चुके
थे
और
अब
उनको
एक
बढ़िया
पारी
खेलने
की
दरकार
थी
लेकिन
वे
21
गेंद
पर
38
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
येन्सन
की
गेंद
पर
कप्तान
मार्करम
ने
उनका
बेहतरीन
कैच
लिया।
इसके
बाद
सूर्यकुमार
यादव
ने
आते
ही
एक
जबरदस्त
छक्का
लगाकर
उम्मीदों
को
जगाया
लेकिन
वे
7
रनों
के
स्कोर
पर
येन्सन
को
चिप
करने
के
प्रयास
में
सीधे
मार्करम
के
हाथों
कैच
आउट
हो
गए।
यहां
एमआई
का
सबसे
भरोसेमंद
बल्लेबाज
आया।
तिलक
वर्मा
नाम
के
इस
युवा
ने
अपनी
कंसिस्टेंसी
से
बड़े-बड़े
नामों
को
पीछे
छोड़
दिया
है।
तिलक
ने
एक
और
लाजवाब
पारी
खेलते
हुए
17
गेंदों
पर
37
रनों
की
पारी
में
चार
छक्के
लगाए।
उनको
भुवनेश्वर
ने
मयंक
के
हाथों
कैच
कराया।
ग्रीन
का
पहला
आईपीएल
पचासा-
आज
के
मैच
में
महंगे
खिलाड़ी
कैमरन
ग्रीन
ने
कमाल
का
प्रदर्शन
करते
हुए
बताया
कि
क्योंकि
मुंबई
ने
नीलामी
के
समय
उनके
लिए
अपनी
तिजोरी
खोल
दी
थी।
उन्होंने
आज
अपना
पहला
आईपीएल
अर्धशतक
लगाया।
ग्रीन
ने
नटराजन
द्वारा
फेंके
गए
18वें
ओवर
में
20
रन
बटोरे।
ग्रीन
40
गेंदों
पर
64
रन
बनाकर
नाबाद
लौटे।
टिम
डेविड
ने
11
गेंदों
पर
16
रन
बनाए।
स्पिनरों
को
विकेट
नहीं
मिला-
गेंदबाजी
में
मार्को
येन्सन
ने
4
ओवर
में
43
रन
देकर
2
विकेट
लिए।
भुवनेश्वर
ने
भी
4
ओवर
में
31
रन
देकर
1
विकेट
लिया।
लेकिन
नटराजन
महंगे
साबित
हुए
जिन्होंने
4
ओवर
में
50
रन
खर्च
कर
डाले।
स्पिनरों
ने
कसी
हुई
गेंदबाजी
की।
सुंदर
ने
केवल
33
और
मारकंडे
ने
35
रन
दिए
लेकिन
फिरकी
गेंदबाजों
को
विकेट
नहीं
मिला।
English summary
IPL 2023 MI vs SRH Today Match in Hindi: Cameron Green, Tilak Varma steal the show
Source link