अजब गजब

20 साल की उम्र में कमा लिए 1200 करोड़! कोरोना काल में घर-घर चला बिजनेस, 1 साल में खड़ी कर दी अरबों रुपये की कंपनी

हाइलाइट्स

मुंबई में 2001 में जन्मे आदित पालिचा ने 17 साल की उम्र में एंटरप्रेन्योरशिप की शुरुआत की.
आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए आदित अमेरिका स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने गए.
कोरोना काल में वापस लौटकर अपना स्टार्टअप शुरू किया और बड़ी कामयाबी पाई.

Success Story : आमतौर पर 20 साल पढ़ाई की उम्र होती है. जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही हर लड़का या लड़की अपने करियर के बारे में सोचने लगते हैं. लेकिन आदित पालिचा उन लड़कों में रहा जिसने छोटी-सी उम्र में 1200 करोड़ रुपये कमा लिए. आदित पालिचा उस कंपनी के सीईओ हैं, जिसका मूल्यांकन 2022 में 900 मिलियन डॉलर यानी 7300 करोड़ को पार कर गया. खास बात है कि महज एक साल के अंदर इस लड़के ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अरबों की कंपनी को खड़ा कर दिया. ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zepto 2021 में हुई थी.

मुंबई में 2001 में जन्मे आदित पालिचा ने महज 17 साल की उम्र में एंटरप्रेन्योरशिप की शुरुआत की. उन्होंने GoPool नाम से स्टार्टअप शुरू किया था. कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के लिए वह अमेरिका स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने गए, लेकिन अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए बीच में ही कोर्स छोड़ दिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ.

1 महीने के अंदर करोड़ों में पहुंचा कंपनी का कारोबार
आदित ने अपने दोस्त कैवल्य वोहरा के साथ मिलकर ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zepto की अप्रैल 2021 में शुरुआत की. स्टार्टअप को शुरू करने के 1 महीने के अंदर ही कंपनी का वैल्यूएशन 200 मिलियन डॉलर का हो गया. कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने 10 मिनट के भीतर किराना सामानों की डिलीवरी करने के लिए यह स्टार्टअप शुरू किया और उनका यह कॉन्सेप्ट बेहद सफल रहा.

आदित पालिचा के दोस्त और कंपनी के को-फाउंडर कैवल्य वोहरा की कहानी भी कुछ ऐसी है. दोनों ने अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए स्टैनफोर्ड से पढ़ाई बीच में छोड़कर आ गए. हालांकि, पहले दोनों ने किरणकार्ट नाम का एक स्टार्टअप शुरू किया लेकिन बंद कर दिया क्योंकि उन्हें अपना यह प्रोडक्ट बाजार में फिट नहीं लग रहा था.

कोरोना महामारी में चला बिजनेस आइडिया
2021 में दोनों दोस्तों ने मिलकर Zepto की शुरुआत की. इसके लिए 2021 में उन्होंने 86 किराने की दुकानों के साथ सहयोग किया और 10 लाख ऑर्डर की डिलीवरी की. कंपनी के लॉन्च होने के 5 महीने के अंदर वैल्युएशन 570 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया. अपनी इस कामयाबी के लिए आदित पालिचा और कैवल्य वोहरा को हुरुन लिस्ट अंडर 30 एन्टप्रिन्योर में शामिल किया जा चुका है.

फिलहाल Zepto भारत में 10 बड़े शहरों में काम कर रहा है. कंपनी में 1,000 तक कर्मचारी काम करते हैं. यह प्लेटफॉर्म पर 3,000 प्रॉडक्ट्स की डिलीवरी करता है. इनमें फ्रट्स, सब्जी से लेकर ग्रॉसरी के सामान शामिल हैं. Zepto की खासियत उसकी क्विक डिलीवरी सर्विस है. यह आमतौर पर 10 से 15-16 मिनट के भीतर डिलीवरी कर देता है.

Tags: Billionaires, Business news in hindi, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!