स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023 Points Table: सीएसके का उभार, आरसीबी का पतन और दिलचस्प है पंजाब किंग्स की स्थिति | IPL 2023 Points Table analysis in Hindi: CSK on upwards, RCB downfall and PBKS on interesting spot

IPL 2023 Table: आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक 24 मुकाबले हो चुके हैं। आइए देखते हैं पॉइंट टेबल की क्या स्थिति है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
IPL 2023 Points Table analysis

इंडियन
प्रीमियर
लीग
में
अभी
तक
24
मुकाबले
हो
चुके
हैं
और
अंक
तालिका
(IPL
2023
Point
Table)
में
राजस्थान
रॉयल्स
की
टीम
ने
5
में
से
चार
मैच
जीतने
के
बाद
टॉप
पर
अपना
स्थान
बना
रखा
है।

नंबर
दो
पर
लखनऊ
सुपरजायंट्स
की
टीम
है
जिन्होंने
5
में
से
3
मैच
जीते
हैं।
दो
में
उन्हें
हार
मिली
है
और
6
अंकों
के
साथ
बेहतर
रन
रेट
के
आधार
पर
वे
चेन्नई
सुपर
किंग्स,
गुजरात
टाइटंस
और
पंजाब
किंग्स
जैसी
टीमों
से
ऊपर
है।

सीएसके,
जीटी
और
पीबीकेएस
क्रमशः
तीसरे,
चौथे
और
पांचवें
स्थान
पर
हैं
जिनके
5
मुकाबलों
में
तीन
जीत
और
दो
हार
के
साथ
6-6
अंक
हैं
लेकिन
रन
रेट
के
आधार
पर
यह
स्थिति
तय
की
गई
है।

नंबर
6
पर
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
की
टीम
मौजूद
है
जिन्होंने
5
में
से
दो
मैच
जीते
हैं
और
तीन
हारे
हैं।
आरसीबी
की
भी
यही
स्थिति
है
लेकिन
रन
रेट
के
आधार
पर
यह
टीम
अभी
सातवें
नंबर
पर
है।

8
नवंबर
मुंबई
इंडियंस
की
टीम
है
जिसका
आज
मुकाबला
सनराइजर्स
हैदराबाद
से
होना
है।
इन
दोनों
ही
टीमों
ने
अपने
चार
में
से
दो
मैच
जीते
हैं
और
दो
हारे
हैं
लेकिन
रन
रेट
के
आधार
पर
मुंबई
8
और
सनराइजर्स
9वें
स्थान
पर
है।

नंबर
10
पर
है
दिल्ली
कैपिटल्स
जिसने
अभी
तक
हुए
अपने
पांचों
मुकाबले
जीते
हैं।
टॉप
की
टीमों
पर
नजर
डालें
तो
चेन्नई
सुपर
किंग्स
का
उभार
एक
नई
बात
है।
सीएसके
ने
कल
17
अप्रैल
को
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
हुए
मुकाबले
में
जिस
तरह
से
आरसीबी
को
मात
दी
है
उसके
बाद
ये
टीम
प्लेऑफ
में
जाने
की
दावेदार
भी
लगने
लगी
है।

Recommended
Video

IPL
2023:
SRH
vs
MI,
हैदराबाद
के
घर
में
खेलेगी
मुंबई
की
सेना,
Playing
11,
Preview
|
वनइंडिया
हिंदी

SRH vs MI Today Match Records: आज के बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजर, रोहित दर्ज कर सकते हैं बड़ी उपलब्धिSRH
vs
MI
Today
Match
Records:
आज
के
बड़े
रिकॉर्ड्स
पर
एक
नजर,
रोहित
दर्ज
कर
सकते
हैं
बड़ी
उपलब्धि

दूसरी
और
राजस्थान
रॉयल्स
की
टीम
पिछले
सीजन
की
फाइनलिस्ट
थी
लेकिन
इस
सीजन
में
यह
‘टीम
टू
बीट’
दिखाई
दे
रही
है।
ऐसा
लगता
है
कि
राजस्थान
रॉयल्स
ना
केवल
आसानी
से
प्लेऑफ
में
पहुंचेंगे
बल्कि
टॉप
पर
रहकर
वे
फाइनल
जाने
के
लिए
भी
आसानी
से
क्वालीफाई
कर
पाएंगे।

मुंबई
इंडियंस
की
टीम
भले
ही
अभी
नीचे
मौजूद
है
लेकिन
अगर
आज
का
मैच
जीतते
हैं
तो
उनके
पास
पंजाब
किंग्स
को
नीचे
छोड़ने
का
मौका
होगा।
एक
बार
मुंबई
लय
में

गई
तो
फिर
यह
टीम
भी
नहीं
रुकने
वाली
है।

कुल
मिलाकर
आईपीएल
2023
की
पॉइंट
टेबल
आने
वाले
मैचों
के
साथ
अभी
और
रोचक
होती
जाएगी
जहां
दिल्ली
कैपिटल्स
के
पास
काफी
कम
चांस
दिखाई
दे
रही
है
तो
मुंबई
इंडियंस
के
पास
आगे
बढ़ने
के
रास्ते
हैं।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
अपनी
स्थिति
यही
रखना
चाहेगी
तो
गुजरात
टाइटंस
की
टीम
टॉप-4
में
रहने
के
लिए
और
क्रिकेट
खेल
सकती
है।

यहां
पंजाब
की
टीम
देखने
लायक
होगी।
अगर
पंजाब
किंग्स
नीचे
आते
हैं
तो
ज्यादा
बड़ा
उलटफेर
नहीं
होगा
लेकिन
अगर
ऊपर
चले
जाते
हैं
तो
पॉइंट
टेबल
में
जरूर
बड़ी
टीमों
में
खलबली
मचेगी।


आईपीएल
2023
प्वाइंट्स
टेबल

English summary

IPL 2023 Points Table analysis in Hindi: CSK on upwards, RCB downfall and PBKS on interesting spot


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!