अर्जुन तेंदुलकर को फिर से प्लेइंग-11 के लिए करना होगा इंतजार? SRH के खिलाफ मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने बताई वजह | arjun tendulkar aakash chopra mumbai indians srh vs mi ipl 2023 latest update in hindi

IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पिछले मैच में अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू करने का मौका मिला। इस मैच में अर्जुन को दो ओवर कराने का मौका मिला, जिसमें उन्होने बिना कोई विकेट लिए 17 रन दिए थे।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023,
SRH
vs
MI:
आईपीएल
में
आज
का
रोचक
मुकाबला
सनराइजर्स
हैदराबाद
और
मुंबई
इंडियंस
के
बीच
खेला
जाएगा।
दोनों
टीमों
के
बीच
ये
मैच
शाम
7:30
बजे
से
हैदराबाद
के
राजीव
गांधी
अंतर्राष्ट्रीय
स्टेडियम
में
खेला
जाएगा।
एसआरएच
और
एमआई
ने
पिछले
दो
मैच
जीतकर
शानदार
वापसी
की
है।
इस
बीच
मुंबई
की
प्लेइंग
इलेवन
में
अर्जुन
तेंदुलकर
की
जगह
को
लेकर
पूर्व
इंडियन
क्रिकेटर
आकाश
चोपड़ा
ने
बड़ी
भविष्यवाणी
की
है।
अर्जुल
तेंदुलकर
को
लेकर
आकाश
चोपड़ा
ने
की
बड़ी
भविष्यवाणी
आकाश
चोपड़ा
को
लगता
है
कि
मुंबई
इंडियंस
और
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
खिलाफ
मैच
में
अर्जुन
तेंदुलकर
को
प्लेइंग
इलेवन
में
जगह
नहीं
मिलेगी।
दरअसल,
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
खिलाफ
मुंबई
इंडियंस
के
पिछले
डेब्यू
मैच
में
अर्जुन
तेंदुलकर
को
दो
ओवर
कराने
का
मौका
मिला।
इस
दौरान
उन्होंने
किफायती
गेंदबाजी
जरूर
की,
लेकिन
कोई
विकेट
नहीं
निकाल
सके,
अर्जुन
ने
दो
ओवरों
में
17
रन
दिए
थे।
‘मुंबई
इंडियंस
की
प्लेइंग-11
में
अर्जुन
तेंदुलकर
को
नहीं
मिलेगी
जगह’
आकाश
चोपड़ा
ने
अपने
यूट्यूब
चैनल
पर
अपलोड
किए
गए
वीडियो
में
बताया
कि,
अर्जुन
तेंदुलकर
और
डुआन
जानसन
के
मुंबई
इंडियंस-11
में
शामिल
होने
की
संभावना
नहीं
है।
उन्होंने
कहा
कि,
मुझे
लगता
है
कि
यहां
गेंदबाजी
में
कुछ
बदलाव
होंगे।
आप
डुआन
जानसेन
को
नहीं
देखेंगे।
यदि
वह
उपलब्ध
है
तो
आप
जेसन
बेहरेनडॉर्फ
या
जोफ्रा
आर्चर
को
देखेंगे।
मुझे
लगता
है
कि
आप
अर्जुन
तेंदुलकर
को
यहां
खेलते
हुए
नहीं
देख
पाएंगे,
इसकी
प्रबल
संभावना
है।’
स्पिन
गेंदबाजी
में
भी
हो
सकते
हैं
बदलाव
पूर्व
क्रिकेटर
चोपड़ा
ने
कहा
है
कि
‘स्पिन
गेंदबाजी
में
भी
कुछ
बदलाव
देखने
को
मिल
सकते
हैं,
या
तो
कुमार
कार्तिकेय
या
शम्स
मुलानी
इस
मैच
में
खेलते
हुए
नजर
आ
सकते
हैं,
क्योंकि
हैदराबाद
के
पास
बहुत
सारे
दाएं
हाथ
के
खिलाड़ी
हैं।
ऐसे
में
आप
बहुत
सारी
स्पिन
गेंदबाजी
करना
चाहेंगे
जो
गेंद
को
दूर
ले
जा
रही
हो।
इसलिए
हैरी
ब्रूक
के
सामने
पीयूष
चावला
या
अन्य
गेंदबाज
स्पिन
कर
सकते
हैं।’
English summary
arjun tendulkar aakash chopra mumbai indians srh vs mi ipl 2023 latest update in hindi
Source link