स्पोर्ट्स/फिल्मी

SRH vs MI Today Match Records: आज के बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजर, रोहित दर्ज कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि | ipl 2023 SRH vs MI Today Match Record list: Rohit Sharma is on verge to break big record

SRH vs MI Match in Hindi: आईपीएल 2023 के सीजन में आज 25वां मुकाबला है जो सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आज के मैच में बनने वाले खास रिकॉर्ड पर एक नजर।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
ipl 2023 SRH vs MI Today Match


SRH
vs
MI
Today
Match
in
Hindi:

इंडियन
प्रीमियर
लीग
में
आज
मुंबई
इंडियंस
का
मुकाबला
सनराइजर्स
हैदराबाद
से
है।
ऐसे
लगता
है
एमआई
की
टीम
लगातार
दो
जीत
के
बाद
अपनी
लय
पकड़
चुकी
है।
उन्होंने
पहले
दिल्ली
कैपिटल्स
को
हराया
और
फिर
केकेआर
की
टीम
को
मात
दी।
आज
वे
राजीव
गांधी
इंटरनेशनल
क्रिकेट
स्टेडियम
में
खेलेंगे।

आज
के
मुकाबले
में
रोहित
शर्मा
पर
नजर
रहेगी
जो
जल्दबाजी
में
अभी
तक
अपने
विकेट
खोते
हुए
नजर
आए
हैं।
रोहित
शर्मा
आईपीएल
में
6
हजार
रन
पूरे
करने
वाले
खिलाड़ी
बन
सकते
हैं
जिसके
लिए
उन्हें
केवल
14
रनों
की
दरकार
है।
अभी
तक
विराट
कोहली,
शिखर
धवन
और
डेविड
वॉर्नर
ऐसा
कर
चुके
हैं।


रोहित
को
बरतनी
होगी
सावधानी-

लेकिन
रोहित
शर्मा
को
आज
वाशिंगटन
सुंदर
के
खिलाफ
संभलकर
खेलना
होगा
जिन्होंने
उन्हें
26
गेंदों
पर
3
बार
आउट
किया
है
और
हिटमैन
इस
दौरान
केवल
25
ही
रन
बना
पाए
हैं।

आज
के
मुकाबले
में
ईशान
किशन,
पार्थिव
पटेल
को
पीछे
छोड़कर
मुंबई
इंडियंस
के
लिए
सबसे
ज्यादा
शिकार
करने
वाले
दूसरे
विकेटकीपर
बन
सकते
हैं।
पार्थिव
पटेल
ने
अभी
तक
28
खिलाड़ियों
को
विकेट
के
पीछे
आउट
किया
है
तो
वही
ईशान
27
को
कर
चुके
हैं।
नंबर
एक
पर
क्विंटन
डिकॉक
हैं
जिन्होंने
47
आउट
किए
थे।

इसके
अलावा
आज
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
लिए
एडन
मार्क्रम
अपने
500
आईपीएल
रन
पूरे
कर
सकते
हैं।
उन्होंने
पिछले
मैच
में
भी
26
गेंदों
पर
50
रनों
की
पारी
खेली
थी
और
वे
ऑरेंज
आर्मी
के
लिए
46.8
के
औसत
और
145
के
स्ट्राइक
रेट
से
बल्लेबाजी
कर
चुके
हैं।
उन्हें
500
रन
पूरे
करने
के
लिए
केवल
32
रनों
की
दरकार
है।

Recommended
Video

IPL
2023:
SRH
vs
MI,
हैदराबाद
के
घर
में
खेलेगी
मुंबई
की
सेना,
Playing
11,
Preview
|
वनइंडिया
हिंदी

MI vs SRH: कौन बनाएगा आज सबसे ज्यादा रन, जबरदस्त फॉर्म में हैं दोनों टीमों के बल्लेबाजMI
vs
SRH:
कौन
बनाएगा
आज
सबसे
ज्यादा
रन,
जबरदस्त
फॉर्म
में
हैं
दोनों
टीमों
के
बल्लेबाज


इन
रिकॉर्ड्स
से
रहना
होगा
सावधान-

स्पिन
के
सामने
धाकड़
बल्लेबाज
हैरी
ब्रूक
भी
किस
तरह
से
फेल
होते
हैं
वो
हमने
पिछले
मैच
में
देखा
था।
हैरी
ने
अपने
अधिकतर
रन
तेज
गेंदबाजी
पर
बनाए
थे।
55
गेंदों
पर
100
रनों
की
पारी
में
उनकी
एकमात्र
कमी
यही
दिखाई
दी
थी।
हैरी
ने
अभी
तक
लेग
स्पिन
के
खिलाफ
ज्यादा
संघर्ष
किया
है
जहां
उन्होंने
18.53
की
औसत
और
120
के
स्ट्राइक
रेट
से
ही
बल्लेबाजी
की
है।

रोहित
और
ईशान
किशन
अभी
तक
इस
आईपीएल
में
कम
से
कम
2
पार्टनरशिप
बनाने
वाले
ओपनिंग
बल्लेबाजों
की
लिस्ट
में
दूसरे
सबसे
तेज
ओपनर
है।

पीयूष
चावला
भी
आज
के
मैच
में
देखने
लायक
खिलाड़ी
होंगे
जिन्होंने
अभी
तक
इस
सीजन
में
सबसे
बेस्ट
इकोनामी
रेट
निकाला
है।
विपक्षियों
के
सामने
फिर
से
एक
नई
चुनौती
होगी।

English summary

ipl 2023 SRH vs MI Today Match Record list: Rohit Sharma is on verge to break big record


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!