देश/विदेश

बिहार: रेत माफिया ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला, महिला इंस्‍पेक्‍टर को पीटकर घसीटा, 44 गिरफ्तार

पटना. खनन विभाग की एक महिला इंस्‍पेक्‍टर समेत अन्‍य कर्मचारियों पर रेत माफिया के लोगों ने हमला किया, उन्‍हें पीटा और फिर घसीट कर दुर्व्‍यवहार किया. इस वारदात को पटना के दानापुर के बिहटा थाना क्षेत्र में पटना-बिहटा हाईवे पर अवैध रेत खनन करने वालों ने अंजाम दिया. इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने 44 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 3 FIR दर्ज कर ली गई हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हमले के संबंध में कई जगह छापेमारी की जा रही है जिसके बाद कुछ और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं. इस संबंध में पटना (वेस्‍ट) के एसपी ने कहा कि सरकारी कर्मचारी घायल हैं और महिला इंस्‍पेक्‍टर को भी चोटें आईं हैं. बालू माफियाओं ने खनन विभाग की पूरी टीम पर पथराव किया. इस घटना की तस्‍वीरें और वीडियो सामने आया है.

पटना (वेस्‍ट) के एसपी राजेश कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और छापा मार कार्रवाई करते हुए 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुछ संदिग्‍धों से पूछताछ की जा रही है. वीडियो और तस्‍वीरों से भी लोगों की पहचान करने और उन्‍हें गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में जिनके नाम सामने आ रहे हैं, उन सब को गिरफ्तार किया जाएगा. इस हमले में जिला खनन अधिकारी, 2 खनन इंस्‍पेक्‍टर सहित 3 लोग घायल हुए हैं. वीडियो में अभद्र भाषा और अपशब्‍दों का इस्‍तेमाल हुआ है.

खनन विभाग की टीम ने बताया कि सोमवार को सूचना मिलने पर दोपहर करीब 2 बजे बिहटा थाना इलाके के परेव गांव के पास ओवरलोडिंग ट्रकों की जांच की जा रही थी. यहां करीब 150 ट्रक ओवरलोडिंग के थे और इन पर कार्रवाई की जा रही थी. इसी बीच हमला हुआ और रेत माफिया के लोग पथराव करने लगे.

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar latest news, बिहार न्यूज, बिहार पुलिस


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!