स्पोर्ट्स/फिल्मी

RCB vs CSK: 16.25 करोड़ वाला फ्लॉप, 50 लाख वाले ने मचाई तबाही, थम नहीं रहा अजिंक्य रहाणे का तूफान | IPL 2023 RCB vs CSK ajinkya rahane continue his brilliant form with the bat

Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings, ajinkya rahane : चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन अजिंक्य रहाणे इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके बल्ले से लगातार टीम के लिए रन निकल रहे हैं।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings


RCB
vs
CSK,
24th
Match,
Indian
Premier
League
2023:

रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
कप्तान
फाफ
डुप्लेसिस
ने
टॉस
जीतकर
चेन्नई
को
पहले
बल्लेबाजी
का
न्योता
दिया।
चेन्नई
की
टीम
के
बल्लेबाजों
ने
ताबड़तोड़
अंदाज
में
पारी
की
शुरुआत
की।
चेन्नई
की
कोशिश
आरसीबी
के
सामने
बड़ा
लक्ष्य
देने
की
होगी।


ऋतुराज
गायकवाड़
हुए
आउट:

चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
सलामी
बल्लेबाज
ऋतुराज
गायकवाड़
इस
मुकाबले
में
कुछ
खास
नहीं
कर
सके।
चेन्नई
सुपरकिंग्स
को
पहला
झटका
मोहम्मद
सिराज
ने
दिया।
उन्होंने
तीसरे
ओवर
की
दूसरी
गेंद
पर
ऋतुराज
गायकवाड़
को
आउट
कर
पवेलियन
भेज
दिया।


अजिंक्य
रहाणे
ने
मचाया
धमाल
:
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
लिए
अजिंक्य
रहाणे
ने
एक
बार
भी
ताबड़तोड़
बल्लेबाजी
की।
वह
इस
सीजन
कमाल
के
फॉर्म
में
दिखाई
दे
रहे
हैं।
रहाणे
अभी
तक
खेले
गए
तीनों
ही
मैचों
में
अपने
बल्ले
से
दमखम
दिखाया
है।
रहाणे
चेन्नई
के
लिए
उपयोगी
खिलाड़ी
साबित
हो
रहे
हैं।
रहाणे
3
मैचों
में
129
रन
जड़
चुके
हैं,
इस
दौरान
उन्होंने
महज
19
गेंदो
ंमें
अर्धशतक
भी
जड़ा।


20
गेंद
पर
37
रन:

पहला
विकेट
जल्दी
गंवाने
के
बाद
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
रन
रेट
को
अजिंक्य
रहाणे
ने
तेजी
से
बढ़ाने
का
काम
किया।
रहाणे
20
गेंद
पर
37
रन
बनाकर
आउट
हुए।
उन्होंने
अपनी
पारी
में
तीन
चौके
और
दो
छक्के
लगाए।
रहाणे
ने
दूसरे
विकेट
के
लिए
डेवोन
कॉन्वे
के
साथ
74
रन
की
पार्टनरशिप
की।


वनिंदु
हसरंगा
ने
किया
बोल्ड:

अजिंक्य
रहाणे
की
विस्फोटक
पारी
को
रोकने
का
काम
वनिंदु
हसरंगा
ने
किया।
वनिंदु
हसरंगा
ने
रहाणे
को
क्लीन
बोल्ड
कर
आरसीबी
को
बड़ी
सफलता
दिलाई।
रहाणे
के
अलावा
डेवोन
कॉन्वे
ने
आईपीएल
में
अपना
पांचवां
अर्धशतक
पूरा
किया।
वह
मैदान
के
चारों
तरफ
शॉट
लगा
रहे
हैं।

SL vs IRE: टेस्ट की एक पारी में चार बल्लेबाजों ने जड़ा शतक, श्रीलंका ने तोड़ा भारत का ये बड़ा रिकॉर्डSL
vs
IRE:
टेस्ट
की
एक
पारी
में
चार
बल्लेबाजों
ने
जड़ा
शतक,
श्रीलंका
ने
तोड़ा
भारत
का
ये
बड़ा
रिकॉर्ड


रहाणे
को
मिले
थे
50
लाख
:
सीएसके
ने
आईपीएल
2023
के
मिनी-ऑक्शन
में
अजिंक्य
रहाणे
को
50
लाख
में
खरीदा
था।
रहाणे
पिछले
कुछ
सीजन
से
आउट
ऑफ
फॉर्म
रहे
थे।
ऐसे
में
रहाणे
के
डूबते
करियर
को
सीएसके
ने
बचाने
का
काम
किया।
रहाणे
भी
टीम
की
उम्मीदों
पर
पूरी
तरह
से
खड़े
उतरे
हैं।


स्टोक्स
को
मिले
थे
16
करोड़
25
लाख:

सीएसके
ने
इंग्लैंड
के
ऑलराउंडर
बेन
स्टोक्स
को
16.25
करोड़
रुपये
में
खरीदा
था।
वे
चोट
के
कारण
अधिकतर
मुकाबलों
में
हिस्सा
नहीं
ले
सके
हैं।
लेकिन
जिन
मैचों
में
उन्हें
खेलने
का
मौका
मिला
भी
वह
उसमें
फ्लॉप
ही
रहे
थे।

Recommended
Video

IPL
2023:
MS
Dhoni
चोट
से
काफी
परेशान,
बस
में
चढ़ते
लड़खड़ाते
दिखे
थाला,
Video
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 RCB vs CSK ajinkya rahane continue his brilliant form with the bat


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!