मध्यप्रदेश

कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो विधानसभा में करेंगे कांग्रेस का समर्थन | Said- If the demand is not fulfilled, will support the Congress in the assembly

राजगढ़ (भोपाल)13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ में सोमवार को आदर्श ग्रामीण पटेल संघ ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर महा आक्रोश रैली निकाली। मंगल भवन से शुरू हुई रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के खानदानी पटेल नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन दिया। पटेल संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि हमें 7 मई तक सरकार ने 5 हजार रुपए मानदेय और अपना अधिकार नही दिया तो वहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेंगे

पटेल संघ प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल चुमली ने बताया कि आज राजगढ़ के मंगल भवन में जिले भर के खानदानी ग्राम पटेल एकत्रित हुए थे। जहां हमने यह निर्णय लिया है कि आने वाली 7 मई तक शिवराज सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो हम सब खानदानी ग्राम पटेल प्रदेश स्तरीय आयोजन कर कमलनाथ सरकार को समर्थन दे देंगे। एक वादे के साथ कांग्रेस की सरकार बनवाएंगे। सरकार ने न तो आज तक हमें वेतन नहीं दिया है। जबकि भू राजस्व सहिता में लिखा है। समय-समय पर जैसा कलेक्टर निर्धारित करेंगे वैसा वेतन ग्राम पटेलों को मिलेगा लेकिन आज तक दो पैसा ग्राम पटेलों को नहीं मिला है। अब मामाजी वोटों के लिए लाड़ली बहना योजना योजना लाए हैं। 55 हजार 529 गांव में पटेल थे, और एक पटेल के पास गांव के 50 लोगों के वोट होते हैं। एक विधानसभा के अंदर 20 हजार वोट का फैक्टर पटेल हैं। इस बार हम वो चीज करके दिखाएंगे। जो इतिहास में कभी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में नहीं हुआ है। इसलिए हम गांव के पटेल आज एकत्रित हुए, और हम कामखेड़ा बालाजी से ये प्रण लेकर चलें, भारतीय जनता पार्टी हमारी नहीं सुनती है तो हम कांग्रेस पार्टी को जीता कर अपना अधिकार लेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!