Multibagger stock : सालभर में किया पैसा डबल, अब भी तेजी सवार, क्या आप लगाएंगे वारे-न्यारे करने वाले शेयर में पैसे?

हाइलाइट्स
पिछले एक साल में 114 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है.
1 महीने में इस शेयर में 20 फीसदी का उछाल आ चुका है.
मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में भी यह स्टॉक है.
Multibagger Stock : स्मॉलकैप स्टॉक डी नोरा इंडिया ने एक साल में ही निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. सालभर में ही इस मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. इस स्टॉक में आज यानी सोमवार 17 अप्रैल को भी तेजी देखने को मिली. बाजार होने तक यह स्टॉक 2.28 फीसदी की तेजी के साथ 1,080 रुपये (De Nora India) के स्तर पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को इस शेयर ने 12.54 फीसदी की छलांग लगाई थी. मल्टीबैगर शेयर पकड़ने में माहिर दिग्गज निवेश मुकुल अग्रवाल (Investor Mukul Agarwal) ने भी डी नोरा इंडिया के शेयर में अब निवेश किया है.
इसलिए अगर आप दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो पर नज़र रखते हैं और इसी आधार पर निवेश से जुड़े फैसले लेते हैं, तो आप डी नोरा इंडिया के शेयर में पैसे लगा सकते हैं. इस स्मॉलकैप स्पेशियलिटी इलेक्ट्रो केमिकल सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 114 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है.
ये भी पढ़ें- FD पर 9.50 फीसदी की बंपर ब्याज दर का उठाएं फायदा, यह बैंक दे रहा कमाई का मौका
अग्रवाल के पास 1.37 फीसदी शेयर
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में डी नोरा इंडिया में हिस्सेदारी खरीदी है. मुकुल अग्रवाल के पास इस कंपनी में 1.37 फीसदी शेयर हैं. एक्सचेंजों के पास उपलब्ध लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार अग्रवाल के पास कंपनी के 72,785 शेयर हैं. डी नोरा इंडिया के अलावा मुकुल अग्रवाल ने चौथी तिमाही के दौरान दो अन्य स्मॉलकैप कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी है. इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Capacite Infraprojects में अग्रवाल ने 1.91 फीसदी तो एयरलाइन फर्म ताल एंटरप्राइजेज में 8.9 फीसदी हिस्सेदारी ली है.
दे रहा है शानदार रिटर्न
डी नोरा इंडिया ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है. 1 साल में यह शेयर 503.35 रुपये के स्तर से उछलकर 1,078 रुपये पर पहुंच गया है. इस तरह सालभर में इसने 114 फीसदी मुनाफा निवेशकों को दिया है. पिछले 6 महीनों में इस शेयर में करीब 20 फीसदी का उछाल आया है तो साल 2023 में अब तक यह शेयर 63 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले एक महीने में ही यह शेयर 20 फीसदी चढ़ा है तो पिछले पांच कारोबारी सत्रों में यह 17.63 फीसदी उछल चुका है.
कंपनी प्रोफाइल
डी नोरा इंडिया, डी नोरा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी है. यह लेक्ट्रोक्लोरीनेटर्स, कैथोडिक प्रोटेक्शन सिस्टम्स और कैथोड और सरफेस फिनिशिंग में मार्केट लीडर है. डी नोरा इंडिया मरकरी मेटल एनोड्स की कोटिंग और रीकोटिंग, कैथोड्स/एनोड्स की कोटिंग/रीकोटिंग, आयन-एक्सचेंज और क्लोर अल्काली इंडस्ट्री के लिए इलेक्ट्रोलाइज़र बनाती है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 16:46 IST
Source link