SL vs IRE: टेस्ट की एक पारी में चार बल्लेबाजों ने जड़ा शतक, श्रीलंका ने तोड़ा भारत का ये बड़ा रिकॉर्ड | SL vs IRE 1st Test Dimuth Karunaratne Kusal Mendis Dinesh Chandimal and Sadeera hit century

Sri Lanka vs Ireland, 1st Test: श्रीलंका और आयरलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Cricket
oi-Amit Kumar

SL
vs
IRE,
1st
Test,
Ireland
tour
of
Sri
Lanka,
2023:
दो
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
का
आगाज
श्रीलंका
ने
शानदार
तरीके
किया
है।
आयरलैंड
के
खिलाफ
पहले
टेस्ट
मैच
की
पहली
पारी
में
श्रीलंका
के
बल्लेबाजों
ने
जबरदस्त
बल्लेबाजी
की।
जिसकी
बदौलत
श्रीलंका
ने
आयरलैंड
के
सामने
एक
पहाड़
जैसा
स्कोर
खड़ा
कर
दिया।
चार
बल्लेबाजों
ने
जड़ा
शतक:
श्रीलंका
की
तरफ
से
इस
टेस्ट
मैच
में
चार
बल्लेबाजों
ने
शतक
जड़ने
का
काम
किया।
इन
चार
बल्लेबाजों
की
धमाकेदार
पारी
के
कारण
श्रीलंका
की
टीम
ने
पहली
पारी
में
591
रनों
पर
घोषित
कर
दिया।
श्रीलंका
की
कोशिश
आयरलैंड
को
यहां
एक
पारी
से
हराने
की
होगी।
करुणारत्ने
ने
जयसूर्या
को
पछाड़ा:
कप्तान
दिमुथ
करुणारत्ने
ने
श्रीलंका
के
लिए
सबसे
अधिक
179
रन
बनाए।
करुणारत्ने
ने
अपने
टेस्ट
करियर
का
15वां
शतक
जड़ने
का
काम
किया।
सनथ
जयसूर्या
ने
श्रीलंका
के
लिए
14
टेस्ट
शतक
लगाए
थे,
ऐसे
में
करुणारत्ने
ने
अब
जयसूर्या
को
पीछे
छोड़
दिया
है।
चांदीमल
ने
जड़ा
शतक:
दिनेश
चांदीमल
ने
भी
आयरलैंड
के
खिलाफ
अपने
टेस्ट
करियर
का
चौथा
शतक
लगाया।
उन्होंने
अपने
टेस्ट
करियर
में
उन्होंने
44.22
की
औसत
से
5,218
रन
बनाए
हैं।
इस
दौरान
वह
14
शतक
और
25
अर्धशतक
लगा
चुके
हैं।
चांदीमल
लंबे
समय
से
श्रीलंका
के
लिए
टेस्ट
मैच
खेल
रहे
हैं।
मेंडिस
के
बल्ले
से
निकले
रन:
कप्तान
दिमुथ
करुणारत्ने
के
साथ
दूसरे
विकेट
के
लिए
281
रन
की
साझेदारी
करने
वाले
कुसल
मेंडिस
ने
भी
अपना
सौ
रन
पूरा
किया।
कुसल
मेंडिस
ने
करियर
का
अपना
8वां
टेस्ट
शतक
लगाया
है।
मेंडिस
ने
अपने
टेस्ट
करियर
में
उन्होंने
35.51
की
औसत
से
3,693
रन
बनाए
हैं।
समरविक्रमा
का
पहला
शतक:
युवा
विकेटकीपर
बल्लेबाज
सदीरा
समरविक्रमा
ने
आयरलैंड
के
खिलाफ
अपने
टेस्ट
करियर
का
पहला
शतक
लगाया।
आठवें
नंबर
पर
बल्लेबाजी
करने
आए
समरविक्रमा
ने
113
गेंद
में
अपना
शतक
पूरा
किया।
समरविक्रमा
ने
साल
2017
में
अपना
टेस्ट
डेब्यू
किया
था।
RCB
vs
CSK:
धोनी-कोहली
में
कौन
है
बेस्ट?
मैच
से
पहले
जानिए
एक-दूसरे
खिलाफ
कैसा
है
रिकॉर्ड
श्रीलंका
ने
तोड़ा
भारत
का
रिकॉर्ड:
भारत
की
तरफ
से
अब
तक
किसी
टेस्ट
मैच
की
एक
पारी
में
सिर्फ
तीन
बार
चार
बल्लेबाजों
ने
शतक
जड़ा
है।
इस
मामले
में
श्रीलंका
ने
अब
भारत
को
पछाड़
दिया
है।
श्रीलंका
ने
चौथी
बार
टेस्ट
क्रिकेट
की
एक
पारी
में
चार
शतक
लगाया
है।
श्रीलंका
की
प्लेइंग
इलेवन:
दिमुथ
करुणारत्ने
(कप्तान),
निशान
मदुष्का,
कुसाल
मेंडिस,
एंजेलो
मैथ्यूज,
दिनेश
चंडीमल,
धनंजया
डी
सिल्वा,
सदीरा
समरविक्रमा
(विकेटकीपर),
प्रभात
जयसूर्या,
रमेश
मेंडिस,
असिता
फर्नांडो,
विश्व
फर्नांडो।
आयरलैंड
की
प्लेइंग
इलेवन:
जेम्स
मैककोलम,
मरे
कॉमिन्स,
एंड्रयू
बालबर्नी
(कप्तान),
हैरी
टेक्टर,
कर्टिस
कैम्फर,
पीटर
मूर,
लॉरकन
टकर
(विकेटकीपर),
जॉर्ज
डॉकरेल,
एंडी
मैकब्राइन,
मार्क
अडायर,
बेंजामिन
व्हाइट।
Recommended
Video

GT
vs
RR
Highlights
2023:
Sanju
Samson
और
Shimron
Hetmyer
की
धमाकेदार
बल्लेबाजी
से
RR
को
मिली
जीत
English summary
SL vs IRE 1st Test Dimuth Karunaratne Kusal Mendis Dinesh Chandimal and Sadeera hit century
Source link